: Raipur: वकील ने रॉड से पीट कर पत्नी और सास को मार डाला, फिर शव के पास बैठकर रोता रहा
सांकेतिक फोटो - फोटो : social media
ख़बर सुनें
विस्तार
छत्तीसगढ़ के रायपुर में गुरुवार को एक वकील ने अपनी पत्नी और सास की रॉड से पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव के पास ही बैठकर रोने लगा। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने खिड़की से झांक कर देखा तो वारदात का पता चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आरोपी वकील को गिरफ्तार कर लिया है। आला अफसर भी मौके पर पहुंचे हुए हैं। मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है।
विवाद के बाद किया हमला
जानकारी के मुताबिक, सौरभ उपाध्याय पेशे से वकील है। वह अपनी पत्नी मनीषा उपाध्याय और सास रमा पांडेय के साथ उनके ही घर में रिंग रोड से लगे मैना रेस्टोरेंट के पीछे बनी रिहायशी कॉलोनी में रहता था। बताया जा रहा है कि गुरुवार को परिवार वालों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद गुस्से में आकर सौरभ ने लोहे की रॉड से दोनों पर हमला कर दिया। एक के बाद एक किए गए वार से मां-बेटी लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पड़ोसियों ने देखा तो चला पता
महिलाओं की चीखें सुनकर आस-पड़ोस के लोग पहुंचे और अंदर झांककर देखा तो पता चला। इसके बाद पड़ोसियों ने ही पुलिस को सूचना दी। वारदात के बाद सौरभ दोनों शवों के पास बैठकर रोने लगा। इस बीच पुलिस पहुंच गई। उसने सौरभ को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। माना जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के चलते ही वारदात को अंजाम दिया गया है। परिवार में अक्सर ही विवाद होता रहता था।
Source link
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन