: Raipur : सक्ती के चंद्रपुर में आज CM भूपेश की भेंट-मुलाकात; चौपाल में सुनेंगे समस्याएं, कर सकते हैं कई घोषणाएं
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ख़बर सुनें
विस्तार
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम का सिलसिला जारी है। इसी के तहत अब से कुछ देर बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री बघेल सक्ती जिले के चंद्रपुर पहुंचेंगे। वहां उनकी चौपाल लगेगी और लोगों की समस्याओं को सुनेंगे। इसके साथ ही शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन और उसकी स्थिति को लेकर जानकारी लेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री कुछ नई घोषणाएं भी कर सकते हैं।मुख्यमंत्री बघेल रायपुर से सुबह 11.30 बजे चंद्रपुर के ग्राम मुक्ता के लिए निकलेंगे। वहां दोपहर 12.15 बजे से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम शुरू होगा। इसके बाद दोपहर 2.05 बजे हेलीकॉप्टर से 2.20 बजे डबरा विकासखंड के ग्राम साराडीह पहुंचेंगे। यहां 3 बजे से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम शुरू होगा। फिर शाम 6.30 बजे से चंद्रपुर में विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से भेंट करेंगे। मुख्यमंत्री चन्द्रपुर में ही रात्रि विश्राम भी करेंगे।
चार मई से हुई है भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत
मुख्यमंत्री बघेल के प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान की शुरुआत इसी साल 4 मई से हुई थी। इस दौरान मुख्यमंत्री सरगुजा संभाग के 14, बस्तर संभाग के 12, बिलासपुर संभाग अंतर्गत गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के एक विधानसभा और रायगढ़ जिले की 4 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंच चुके हैं। इसी तरह दुर्ग संभाग के बालोद की 3 विधानसभा और कबीरधाम की दो विधानसभाओं में चौपाल लगी है।
Source link
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन