: Janjgir-Champa: चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश में फिसला युवक, ट्रैक पर गिरकर कटा पैर, बिलासपुर रेफर
चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में गिरकर घायल हुआ आकाश। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ख़बर सुनें
विस्तार
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में शनिवार को चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में एक युवक नीचे गिर गया। हादसे में युवक का एक पैर कट गया है। सूचना पर आरपीएफ ने उसे मिशन अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से हालत गंभीर देख बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। मामला चांपा रेलवे स्टेशन का है।
जानकारी के मुताबिक, नैला के चंदनिया पारा निवासी आकाश पाठक (38) किसी काम से शनिवार सुबह करीब 9.30 बजे कोरबा जाने के लिए निकला था। वह ट्रेन में नैला से चांपा स्टेशन पहुंचा। इसके बाद यहां से कोरबा जाने के लिए ट्रेन पकड़नी थी। जब प्लेटफार्म पर पहुंचा तो ट्रेन छूट रही थी। इस पर आकाश दौड़ा और चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया।
इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह ट्रेन के नीचे आ गिरा। इसके चलते उसके बाएं पैर के दो टुकड़े हो गए। हादसा होते देख आसपास के लोग दौड़े और आरपीएफ को सूचना दी। उन्होंने युवक को ट्रैक से उठाया और फिर अस्पताल भेजा। उसे बेहतर उपचार के लिए अपोलो में भर्ती कराया गया है। हालांकि उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
Source link
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन