: Jashpur: मारपीट से तंग युवक का पेड़ पर चढ़कर हाईवोल्टेज ड्रामा, पुलिस के सामने छप्पर पर कूदा, VIDEO वायरल
जशपुर में मारपीट से तंग युवक ने पेड़ पर चढ़कर नीचे छलांग लगाई। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ख़बर सुनें
विस्तार
छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक युवक ने जमकर हंगामा किया। पहले तो वह पेड़ पर चढ़ गया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो उनके सामने ही घर के छप्पर पर कूद पड़ा। इसके चलते उसे गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि मारपीट से तंग आकर युवक ने यह कदम उठाया है। फिलहाल पूरी घटना का वीडियो वायरल है।आरोपियों पर कार्रवाई की मांग
जानकारी के मुताबिक, पत्थलगांव क्षेत्र के ढोढ़ीटिकरा गांव में एक युवक से कुछ लोगों ने मारपीट की थी। इससे परेशान होकर युवक पेड़ पर चढ़ गया और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करने लगा। यह देखकर गांव के लोग एकत्र हो गए और उसे समझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन युवक मानने के लिए तैयार नहीं था। यह देखकर किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। थोड़ी देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
युवक की हालत गंभीर
पुलिस ने भी युवक को समझाने का प्रयास किया और कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिसकर्मी लगातार युवक को नीचे उतरने के लिए मनाते रहे, लेकिन इसी बीच युवक ने ऊपर से छलांग लगा दी। इसके चलते वह सीधे अपने घर के छप्पर पर जा गिरा और उसे तोड़ते हुए दीवार से फंस गया। यह देख पुलिसकर्मी उसे तत्काल ही स्थानीय पत्थलगांव अस्पताल ले गए। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना को लेकर जानकारी जुटा रही पुलिस
हालांकि अभी तक युवक का नाम और उसे पीटने वाले को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है। पुलिस इस संबंध में आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है। युवक के होश में आने का इंतजार है। वहीं इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें युवक पेड़ पर चढ़कर हंगामा करते और फिर छप्पर पर कूदता दिखाई दे रहा है।
Source link
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन