: Korba: फ्लिपकार्ट से मंगाया लैपटॉप, पार्सल खोला तो निकली किताबें; कैश ऑन डिलीवरी से 30 हजार किया पेमेंट
फ्लिपकार्ट से लैपटॉप मंगाया था, पुरानी किताबों की हुई डिलीवरी। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ख़बर सुनें
विस्तार
छत्तीसगढ़ के कोरबा में ऑनलइन शॉपिंग करना एक युवक को भारी पड़ गया। युवक ने फ्लिपकार्ट कंपनी से अपने लिए लैपटॉप मंगवाया था, लेकिन पार्सल खोला तो उसमें किताबें निकलीं। युवक ने पार्सल लेने के बाद कैश ऑन डिलीवरी ऑप्शन से 30 हजार रुपए भी दे दिए। इसके बाद डिलीवरी ब्वॉय को कॉल करता रहा, लेकिन वह नहीं आया। युवक की ओर से बालको थाने की राजगामार चौकी में मामला दर्ज कराया गया है।ऑफर देखकर मंगवाया था लैपटॉप
जानकारी के मुताबिक, अभी त्योहारों के मद्देनजर ऑनलाइन सामानों में ऑफर चल रहा है। इसी फायदे के चक्कर में कोरकोमा निवासी विनय सोनी ने भी कुछ दिन पहले फ्लिपकार्ट से लैपटॉप ऑर्डर किया था। इसके बाद उसे सोमवार को पार्सल मिला। उसने COD के तहत डिलीवरी ब्वॉय को 30 हजार रुपए कैश पेमेंट किए। इसके बाद पार्सल खोलकर देखा तो उसमें लैपटॉप की जगह पुरानी किताबें और कुछ फोटो थीं।
स्थानीय स्तर पर हेराफेरी का शक
विनय ने बताया कि इस पर उसने डिलीवरी ब्वॉय को कॉल किया। पहले तो उसने आने की बात कही, लेकिन दो-तीन बार कॉल करने के बाद भी नहीं आया। उसके बाद से संपर्क ही नहीं किया। विनय ने यह भी बताया कि रुपए लेने के बाद डिलीवरी ब्वॉय ने उसकी गिनती तक नहीं की। रुपए लेकर सीधे रखे और चला गया। विनय का कहना है कि उसे आशंका है कि कंपनी ने उसे सही सामान भेजा था, लेकिन स्थानीय स्तर पर हेराफेरी की गई है।
डिलीवरी ब्वॉय की भूमिका संदिग्ध
ऑनलाइन शॉपिंग से संबंधित मामलों में डिलीवरी की व्यवस्था ईकॉम एक्सप्रेस ने ले रखी है। हजारों की संख्या में सामान यहां पहुंचते हैं और फिर मानव संसाधन के जरिए उन्हें संबंधित पते पर भिजवाया जाता है। विनय का कहना है कि डीडीएम स्कूल रोड स्थित ईकॉम एक्सप्रेस कोरिअर सर्विस के डिलीवरी ब्वॉय की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही हैं। मामले की जानकारी राजगामार पुलिस चौकी और फ्लिपकार्ट कंपनी को दी गई है।
Source link
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन