Logo
Breaking News Exclusive
शौचालय की सुविधा न होने की बात कही, तो अधिकारी और भड़क गए, अभद्रता का VIDEO वायरल महाकाल मंदिर में प्रवेश नहीं मिलने से आहत असद खान बने ‘अथर्व त्यागी’, 21 ब्राह्मणों ने कराया संस्कार पुरानी रंजिश में आदतन अपराधी को मार डाला, 24 घंटे में 11 आरोपी गिरफ्तार तेज रफ्तार बाइक सवार डिवाइडर से टकराए, सड़क पर घिसटाए, एक मौत, एक घायल पूर्व कर्मचारी ने व्यापारी का डंडे से सिर फोड़ा, पैसे लूटकर भागा मिशनरियों का धर्मांतरण का धंधा बंद हो गया है, इसलिए पूर्व CM को साधु-संत BJP का एजेंट लग रहे ट्रक के जरिए ओडिशा से छत्तीसगढ़-UP के रास्ते राजस्थान ले जा रहे थे, 3 तस्कर गिरफ्तार लड़की नाबालिग थी, बालिग होने पर शादी कराने की तय हुई थी बात Unnao Rape Case में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर लगाई रोक, कुलदीप से 2 हफ्ते में जवाब मांगा खर्च हिसाब के विवाद में युवक को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, मातम में बदली खुशियां शौचालय की सुविधा न होने की बात कही, तो अधिकारी और भड़क गए, अभद्रता का VIDEO वायरल महाकाल मंदिर में प्रवेश नहीं मिलने से आहत असद खान बने ‘अथर्व त्यागी’, 21 ब्राह्मणों ने कराया संस्कार पुरानी रंजिश में आदतन अपराधी को मार डाला, 24 घंटे में 11 आरोपी गिरफ्तार तेज रफ्तार बाइक सवार डिवाइडर से टकराए, सड़क पर घिसटाए, एक मौत, एक घायल पूर्व कर्मचारी ने व्यापारी का डंडे से सिर फोड़ा, पैसे लूटकर भागा मिशनरियों का धर्मांतरण का धंधा बंद हो गया है, इसलिए पूर्व CM को साधु-संत BJP का एजेंट लग रहे ट्रक के जरिए ओडिशा से छत्तीसगढ़-UP के रास्ते राजस्थान ले जा रहे थे, 3 तस्कर गिरफ्तार लड़की नाबालिग थी, बालिग होने पर शादी कराने की तय हुई थी बात Unnao Rape Case में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर लगाई रोक, कुलदीप से 2 हफ्ते में जवाब मांगा खर्च हिसाब के विवाद में युवक को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, मातम में बदली खुशियां

: चोर ने 17 आईफोन चुराए,VIDEO: बांस के सहारे रिलायंस डिजिटल स्टोर में चढ़ा, हथौड़ी से तोड़ा कांच, चोरी की एक्टिवा से पहुंचा था

Chhattisgarh Raipur Reliance Store 17 iPhones stolen VIDEO: छत्तीसगढ़ के रायपुर के रिलायंस डिजिटल स्टोर से 17 आईफोन चोरी हो गए हैं। नकाब पहने एक चोर बांस के सहारे स्टोर की पहली मंजिल पर पहुंचा। उसने हथौड़े से कांच तोड़ा और स्टोर में घुस गया। उसने ग्राउंड फ्लोर से आईफोन चुराए और उन्हें बैग में भरकर ले गया। मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक चोरी की वारदात 25-26 मई की दरमियानी रात करीब 1.30 बजे हुई। चोरी करते हुए आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि वह आईफोन काउंटर की तरफ जाता है। सीलबंद आईफोन को बैग में डालकर वह भाग जाता है।

जानिए क्या है पूरा मामला?

दरअसल, अनुपम गार्डन के सामने स्थित रिलायंस रिटेल लिमिटेड के डिपार्टमेंट मैनेजर सोमनाथ लेजर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि चोर ने एप्पल काउंटर को निशाना बनाया है। रात में वहां से गुजर रहे लोगों ने चोर को भागते हुए देखा है। लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

अलार्म से बचने के लिए बांस का इस्तेमाल किया

चोर इतना शातिर था कि रिलायंस स्टोर के बगल में दूसरे शोरूम में मरम्मत का काम चल रहा था। जहां जमीन से लेकर ऊपर तक बांस बांधा गया था। चोर को पता था कि मुख्य दरवाजे से स्टोर में घुसने पर अलार्म बज सकता है, इसलिए वह बांस के सहारे पहली मंजिल पर पहुंचा।

इसके बाद उसने हथौड़े की मदद से सामने का शीशा तोड़ दिया। वह सीढ़ी लगाकर शोरूम की ऊपरी मंजिल से नीचे उतरा और चोरी की।

चोरी की एक्टिवा पर सवार होकर चोरी करने आया था चोर

बताया जा रहा है कि चोर एक्टिवा गाड़ी पर स्टोर पहुंचा था। वह गाड़ी भी चौबे कॉलोनी इलाके से चोरी की गई थी। चोर ने नंबर प्लेट को कपड़े से बांध दिया था, ताकि गाड़ी का नंबर पहचाना न जा सके। हालांकि चोरी के दौरान उसकी चाबी स्टोर के अंदर गिर गई।

फोन चोरी करने के बाद भागते समय चोर एक्टिवा वहीं छोड़ गया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस को शक है कि चोर ने घटना से पहले रेकी की थी, जिसके चलते उसे पता था कि स्टोर के अंदर आईफोन कहां है।

11 लाख रुपये का सामान चोरी

एफआईआर के मुताबिक चोर ने 17 एप्पल आईफोन, दो एप्पल घड़ियां, एक एप्पल एयरपॉड समेत 11 लाख रुपये से ज्यादा का सामान चोरी किया है। पुलिस को कई अन्य सबूत भी मिले हैं। इस मामले में जांच अधिकारियों का कहना है कि चोर को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन