Logo
Breaking News Exclusive
गरियाबंद में खपा रहे अवैध धान, 3 गाड़ियों से 560 बोरा धान जब्त, कठघरे में राजस्व चेक पोस्ट ? 90 दिनों की टेस्टिंग के बाद IPTV Subscriptions की रैंकिंग, जानिए Top 3 iptv services 2026 11 से ज्यादा लोग घायल, माघ मेले की आस्था पर भारी पड़ी रफ्तार? हवाई जहाज से आने, दरबार और धर्मांतरण पर धीरेंद्र शास्त्री के बयान से छिड़ी बहस तीन महीने पहले कर चुका था दूसरी शादी, आखिरी बार मिलने बुलाकर सनकी प्रेमी ने किया कांड Priyanka Gandhi के बेटे की सगाई की चर्चा तेज, जानिए कौन है गर्लफ्रेंड Aviva Beg ? 200 अंक गिरकर संभला बाजार, Nifty में मामूली तेजी 50% Allowance Hike से 5,000 पायलटों को राहत 5 दिन की तेजी के बाद चांदी ₹4,000 गिरी, सोना भी फिसला पहले दिन Double Return, Investors को जबरदस्त फायदा गरियाबंद में खपा रहे अवैध धान, 3 गाड़ियों से 560 बोरा धान जब्त, कठघरे में राजस्व चेक पोस्ट ? 90 दिनों की टेस्टिंग के बाद IPTV Subscriptions की रैंकिंग, जानिए Top 3 iptv services 2026 11 से ज्यादा लोग घायल, माघ मेले की आस्था पर भारी पड़ी रफ्तार? हवाई जहाज से आने, दरबार और धर्मांतरण पर धीरेंद्र शास्त्री के बयान से छिड़ी बहस तीन महीने पहले कर चुका था दूसरी शादी, आखिरी बार मिलने बुलाकर सनकी प्रेमी ने किया कांड Priyanka Gandhi के बेटे की सगाई की चर्चा तेज, जानिए कौन है गर्लफ्रेंड Aviva Beg ? 200 अंक गिरकर संभला बाजार, Nifty में मामूली तेजी 50% Allowance Hike से 5,000 पायलटों को राहत 5 दिन की तेजी के बाद चांदी ₹4,000 गिरी, सोना भी फिसला पहले दिन Double Return, Investors को जबरदस्त फायदा

: पत्नी के रहते GF से बेइंतहा मोहब्त: जब नहीं ले सके 7 फेरे, तो दोनों ने होटल में लगा ली फांसी, महबूबा भेज चुकी थी जेल, फिर भी कम नहीं हुआ इश्क....

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक युवक को पत्नी होते हुए भी दूसरी लड़की से प्यार हो गया. जब दोनों साथ नहीं हो सके तो होटल के कमरे में एक साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उनके इस गलत कदम ने दोनों परिवारों को बिखरा दिया है. एक तरफ युवक के आत्महत्या करने और दुनिया में आने से पहले गर्भ में पल रहे बच्चे से पिता का साया उठ गया. वहीं, बच्ची की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया. कोहका के शिवाजी नगर निवासी तापसी बैन (32 वर्ष) और कटुलबोर्ड दुर्ग निवासी अफरोज खान (25) बुधवार सुबह होटल कृष के कमरे में एक साथ लटके पाए गए. दोनों का प्रेम प्रसंग साल 2018 से था. शादीशुदा होने के बावजूद अफरोज तापसी से शादी करना चाहते थे. जब दोनों एक नहीं हो सके, तो उन्होंने मौत को गले लगा लिया. मीडिया ने जब दोनों के परिवारों से बात कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाया, जिसमें यह बात सामने आई थी कि तापसी अफरोज से बेहद प्यार करती थी, लेकिन अफरोज ने उसे धोखा दिया. अफरोज और तापसी के बीच साल 2018 से प्रेम प्रसंग था. इसके बाद भी उन्हें सविता ठाकरे से प्यार हो गया और उन्होंने 2021 में उससे शादी कर ली. जब तापसी को इस बात का पता चला तो 3 अगस्त 2021 को उन पर रेप का आरोप लगाया गया. अफरोज को जेल जाना पड़ा. जेल से छूटने के बाद अफरोज फिर से तापसी से मिलने लगा और दोनों कई बार इस होटल में साथ थे. तापसी उसे किसी भी कीमत पर पाना चाहती थीं, लेकिन शायद अफरोज दूसरे दबाव में था. इसलिए जब दोनों एक नहीं हो सके तो उन्होंने मौत को गले लगा लिया. पिता बनने वाला था अफरोज अफरोज के भाई हीरा भारती ने बताया कि वह उनकी बड़ी मां के बेटे हैं. एक साल पहले उनकी शादी सविता ठाकरे से हुई थी. सविता गर्भवती है. वह पिता बनने के बारे में भी जानता था. इसके बाद भी वह किसी दूसरी लड़की से प्यार करता था, जबकि उस लड़की ने उसे जेल भेज दिया. शादी के लिए तैयार था तापसी का परिवार तापसी के पिता आनंद मोहन बैन यूको बैंक से सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर हैं. तापसी प्राइवेट जॉब करती थी. वह अफरोज से बहुत प्यार करती थी. अफरोज की शादी के बाद भी वह उससे विवाद के लिए तैयार थी. तापसी की बहन ने बताया कि पहले तो उन्होंने शादी के लिए मना किया, लेकिन तापसी की जिद को देखकर वे राजी हो गए. उसने कहा कि वह अपनी जिंदगी अपने तरीके से जी सकती है. अगर अफरोज और वह शादी करना चाहते हैं, तो वे तैयार हैं. तापसी की बहन ने भी की है आत्महत्या आनंद मोहन बैन की 5 बेटियां थीं. इसमें तापसी और सुप्ता बैन सबसे छोटी और जुड़वां बहनें थीं. उनकी पत्नी फूल माला बैन की एक साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी. मां की मौत के गम में सुप्ता ने 6 महीने पहले फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. परिवार तापसी को सुप्ता की जेरोक्स कॉपी मानता था, लेकिन उसने भी गलत कदम उठाया और अब इस दुनिया में नहीं है. गुरुवार को ओडिशा से रिश्तेदारों के आने के बाद तापसी पीएम होंगी और उसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन