: Chhattisgarh ED Raid: IAS समीर विश्नोई फिर छह दिन की रिमांड पर,कोर्ट ने कहा-कोई होम फूड नहीं मिलेगा
Chhattisgarh Ed Raid: IAS officer Sameer Vishnoi - फोटो : Agency
ख़बर सुनें
विस्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ED) के शिकंजे में फंसे IAS अफसर और चिप्स (छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी) के पूर्व CEO समीर विश्नोई की छह दिन की रिमांड और बढ़ा दी गई है। इससे पहले ED ने समीर विश्नोई की सात दिन की रिमांड ले रखी थी। जो कि शुक्रवार को पूरी हुई तो उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। वहीं कोर्ट ने कारोबारी सुलीन अग्रवाल के वकील की घर के खाना की अपील को भी ठुकरा दिया है। सुनील अग्रवाल की पैरवी के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता विजय अग्रवाल रायपुर पहुंचे हैं। वे नीरव मोदी और 2जी स्पेक्ट्रम मामले में भी पैरवी कर चुके हैं।यह भी पढ़ें...Chhattisgarh ED Raid: IAS के घर मिला 2 करोड़ कीमत का 4 किलो सोना, 20 कैरेट का हीरा और 47 लाख कैश
कारोबारी सुनील अग्रवाल के वकील विजय अग्रवाल ने बताया कि ईडी की ओर से छह दिन की रिमांड और मांगी गई थी। हमारी ओर से इसका विरोध किया गया। इसके लिए उन्होंने कोर्ट से यह भी मांग की कि समीर विश्नोई को फिर से कस्टडी में रखा जाता है तो उन्हें परिजनों से मिलने दिया जाए और घर का खाना खाने दिया जाए। हालांकि कोर्ट ने उनकी इस मांग को भी ठुकरा दिया और कहा कि कोई होम फूड नहीं दिया जाएगा। समीर विश्नोई के साथ ही ईडी ने कारोबारी सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी को भी पकड़ा था।
ED ने IAS समीर विश्नोई को 13 अक्तूबर को गिरफ्तार किया था। इस दौरान रायपुर कोर्ट में 14 दिन की रिमांड मांगी थी। हालांकि कोर्ट ने सात दिन ही मंजूर की। बताया जा रहा है कि पूछताछ में ED को कई तरह के सबूत मिले हैं। ED ने पहले ही कोर्ट को बताया था कि तलाशी के दौरान समीर विश्नोई के घर में 4 किलो सोना और 20 कैरेट हीरा मिला है। इसके साथ 47 लाख रुपए कैश मिला। इन पूरी कार्रवाईयों में कारोबारियों के पास से मिले कुल कैश और गोल्ड को ED ने 6.5 करोड़ का बताया था। 11 अक्टूबर को कई जगहों पर ED ने छापे मारे थे।
यह भी पढ़ें...Chhattisgarh: IAS समीर विश्नोई हटाए गए; रितेश अग्रवाल चिप्स के नए CEO, मनोज सोनी को मार्कफेड की जिम्मेदारी
छत्तीसगढ़ में 11 अक्तूबर से जारी है ईडी की कार्रवाई
छत्तीसगढ़ के कई शहरों में 11 अक्तूबर के तड़के से ईडी की कार्रवाई जारी है। इसमें अफसरों के साथ ही CRPF के करीब 200 जवान शामिल हैं। रायपुर के अलावा रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, गरियाबंद में भी कार्रवाई जारी है। ईडी के टारगेट में कोयला और रेत का कारोबार करने वाले लोग ज्यादा हैं। जिन जगहों पर छापा मारा गया है उनमें कोयला कारोबारी और अफसर शामिल हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस छापे को डराने की कोशिश बताया। कहा था कि, यह आखिरी नहीं है। चुनाव तक ये बार-बार आएंगे।
Source link
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन