: Korba: साइड देने की चक्कर में पेड़ से टकराई बाइक, सड़क पर पड़े घंटों तड़पते रहे, एक ने दम तोड़ा, दोस्त गंभीर
सड़क हादसे में घायल दूसरे युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ख़बर सुनें
विस्तार
छत्तीसगढ़ के कोरबा में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसा दूसरे वाहन को साइड देने की चक्कर में हुआ। इस दौरान बाइक सवार अनियंत्रित हो गए और पेड़ से टकरा गए। इसके बाद दोनों घंटों सड़क पर ही पड़े रहे। इसमें बाइक चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दूसरे को डायल-112 ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसा बालको थाना क्षेत्र में हुआ है।
रावण दहन का कार्यक्रम देखने गए थे दोनों
जानकारी के मुताबिक, धनगांव निवासी राजेश तंवर (23) पुत्र अशोक तंवर गांव में ही रहने वाले अपने दोस्त राजेश कंवर के साथ दशहरा पर अजगर बहार में रावण दहन का कार्यक्रम देखने गया था। रावण दहन के बाद गांव में ही नाच-गाने का कार्यक्रम भी था। जिसे देखने के बाद दोनों अगले दिन रात करीब 1.30 बजे बाइक से गांव लौट रहे थे। अभी वे अजगर बहार से कुछ दूर पहुंचे ही थे सामने से एक वाहन आ गया।
अस्पताल में युवक को मृत घोषित किया
उसे साइड देने की चक्कर में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे के बाद दोनों घायल हालत में सड़क पर पड़े रहे। कुछ घंटे बाद किसी राहगीर ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद डायल-112 की टीम पहुंची और दोनों को अस्पताल ले गई। वहां डॉक्टरों ने राजेश तंवर को मृत घोषित कर दिया। जबकि राजेश कंवर की हालत गंभीर बनी हुई है।
Source link
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन