Logo
Breaking News Exclusive
गरियाबंद में खपा रहे अवैध धान, 6 गाड़ियों से 20 लाख का 560 बोरा धान जब्त, कठघरे में राजस्व चेक पोस्ट ? 90 दिनों की टेस्टिंग के बाद IPTV Subscriptions की रैंकिंग, जानिए Top 3 iptv services 2026 11 से ज्यादा लोग घायल, माघ मेले की आस्था पर भारी पड़ी रफ्तार? हवाई जहाज से आने, दरबार और धर्मांतरण पर धीरेंद्र शास्त्री के बयान से छिड़ी बहस तीन महीने पहले कर चुका था दूसरी शादी, आखिरी बार मिलने बुलाकर सनकी प्रेमी ने किया कांड Priyanka Gandhi के बेटे की सगाई की चर्चा तेज, जानिए कौन है गर्लफ्रेंड Aviva Beg ? 200 अंक गिरकर संभला बाजार, Nifty में मामूली तेजी 50% Allowance Hike से 5,000 पायलटों को राहत 5 दिन की तेजी के बाद चांदी ₹4,000 गिरी, सोना भी फिसला पहले दिन Double Return, Investors को जबरदस्त फायदा गरियाबंद में खपा रहे अवैध धान, 6 गाड़ियों से 20 लाख का 560 बोरा धान जब्त, कठघरे में राजस्व चेक पोस्ट ? 90 दिनों की टेस्टिंग के बाद IPTV Subscriptions की रैंकिंग, जानिए Top 3 iptv services 2026 11 से ज्यादा लोग घायल, माघ मेले की आस्था पर भारी पड़ी रफ्तार? हवाई जहाज से आने, दरबार और धर्मांतरण पर धीरेंद्र शास्त्री के बयान से छिड़ी बहस तीन महीने पहले कर चुका था दूसरी शादी, आखिरी बार मिलने बुलाकर सनकी प्रेमी ने किया कांड Priyanka Gandhi के बेटे की सगाई की चर्चा तेज, जानिए कौन है गर्लफ्रेंड Aviva Beg ? 200 अंक गिरकर संभला बाजार, Nifty में मामूली तेजी 50% Allowance Hike से 5,000 पायलटों को राहत 5 दिन की तेजी के बाद चांदी ₹4,000 गिरी, सोना भी फिसला पहले दिन Double Return, Investors को जबरदस्त फायदा

: बीजापुर में 1 करोड़ 18 लाख के इनामी नक्सली ढेर: 31 में से 28 की पहचान हुई, 8 लाख का इनामी कर्मा भी मारा गया

Chhattisgarh Bijapur Naxalites with a bounty of 1 crore 18 lakh killed: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मारे गए 31 नक्सलियों में से 28 की पहचान हो गई है। इन पर कुल 1 करोड़ 18 लाख रुपए का इनाम घोषित था। इन 28 नक्सलियों में से एक पर 8 लाख रुपए का इनाम था, जबकि 16 नक्सलियों पर 5-5 लाख रुपए का इनाम था। जबकि 11 नक्सलियों पर 2-2 लाख रुपए का इनाम था। अन्य 3 नक्सलियों की पहचान की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, इस मुठभेड़ में नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी का नक्सली हुंगा कर्मा उर्फ ​​सोनकू भी मारा गया है। वह डीवीसीएम कैडर था। उस पर 8 लाख रुपए का इनाम था। वह 2006 में मुरकीनार कैंप हमले, 2007 में रानीबोदली कैंप हमले, 2013 में नुकनपाल एंबुश और 2025 में अंबेली में आईईडी ब्लास्ट में शामिल था। वह नक्सलियों के शीर्ष नेताओं में से एक था। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि हुंगा 1996 से नक्सल संगठन के साथ काम कर रहा था। बीजापुर जिले में उसके खिलाफ हत्या, डकैती, अपहरण, पुलिस पर हमला समेत 8 अपराध दर्ज हैं। आईजी का कहना है कि 31 नक्सलियों का एनकाउंटर किया गया है, यह पुलिस के लिए बड़ी सफलता है।

इनकी हुई पहचान

नक्सली कैडर इनाम
हूंगा कर्मा उर्फ सोनकू DVCM, बस्तर डिविजन कमेटी सचिव 8 लाख रुपए इनाम
सुभाष ओयाम ACM (एरिया कमेटी मेंबर) 5 लाख रुपए इनाम
सन्नू उइका ACM (एरिया कमेटी मेंबर) 5 लाख रुपए इनाम
मनीराम कुहरामी ACM (एरिया कमेटी मेंबर) 5 लाख रुपए इनाम
अमर मंडावी ACM (एरिया कमेटी मेंबर) 5 लाख रुपए इनाम
भरत ठाकुर ACM (एरिया कमेटी मेंबर) 5 लाख रुपए इनाम
सरोज अवलम ACM (एरिया कमेटी मेंबर) 5 लाख रुपए इनाम
आयते माड़वी ACM (एरिया कमेटी मेंबर) 5 लाख रुपए इनाम
सोनू हपका ACM (एरिया कमेटी मेंबर) 5 लाख रुपए इनाम
मोटू उर्फ केशा पोटाम ACM (एरिया कमेटी मेंबर) 5 लाख रुपए इनाम
मंगू हेमला PPCM, प्लाटून नंबर 11 5 लाख रुपए इनाम
राजू मज्जी PPCM, प्लाटून नंबर 11 5 लाख रुपए इनाम
संजय कुमार कुम्मा PPCM, प्लाटून नंबर 11 5 लाख रुपए इनाम
सुखमती पोयाम PPCM, प्लाटून नंबर 11 5 लाख रुपए इनाम
मैनी पूनेम PPCM, प्लाटून नंबर 11 5 लाख रुपए इनाम
मीन कुंजाम PPCM, प्लाटून नंबर 11 5 लाख रुपए इनाम
मैनी PPCM, प्लाटून नंबर 11 5 लाख रुपए इनाम
वेड़जा पेंटराम पार्टी सदस्य 2 लाख रुपए इनाम
मेट्टा हनमैया पार्टी सदस्य 2 लाख रुपए इनाम
सन्नू मज्जी पार्टी सदस्य 2 लाख रुपए इनाम
रमेश कुमार पार्टी सदस्य 2 लाख रुपए इनाम
सोनू माड़वी पार्टी सदस्य 2 लाख रुपए इनाम
शांति पार्टी सदस्य 2 लाख रुपए इनाम
शशिकला पार्टी सदस्य 2 लाख रुपए इनाम
सजंती मड़कम पार्टी सदस्य 2 लाख रुपए इनाम
मल्ली पार्टी सदस्य 2 लाख रुपए इनाम
हिड़मा माड़वी पार्टी सदस्य 2 लाख रुपए इनाम
ज्योति हेमला पार्टी सदस्य 2 लाख रुपए इनाम
दरअसल मड्डे और फरसेगढ़ के बॉर्डर इलाके में जिस जगह मुठभेड़ हुई, वह नक्सलियों का कोर जोन है। ऐसे में जब पुलिस को सूचना मिली कि यहां बड़े नेताओं का जमावड़ा है, तो पुलिस 2-3 दिन से यहां पहुंचने की प्लानिंग कर रही थी। जिसके तहत डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर्स के कमांडो को ऑपरेशन पर भेजा गया। यह ऑपरेशन 24 घंटे से भी कम समय का था। लेकिन सटीक सूचना और नक्सलियों को घेरने की पुख्ता प्लानिंग के साथ ऑपरेशन लॉन्च किया गया और 31 नक्सलियों को मार गिराया गया। बीजापुर जिले में यह अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन है। CG में 31 नक्सली एनकाउंटर में ढेर: 2 जवान शहीद और 2 घायल, 1000 से अधिक जवानों ने चलाया ऑपरेशन, शाह बोले-2026 तक होगा सफाया इस मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हो गए। अब जानिए कैसे हुई मुठभेड़ मुठभेड़ 9 फरवरी को हुई थी, लेकिन उससे पहले पिछले 2-3 दिनों से पुलिस को लगातार इनपुट मिल रहे थे कि नेशनल पार्क एरिया कमेटी में नक्सलियों का जमावड़ा है। पुख्ता खबर मिलने के बाद 8 तारीख को डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर्स के जवानों को इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन पर भेजा गया। जवानों ने 8 तारीख की रातभर इलाके को घेर रखा था। 9 तारीख की सुबह करीब 8 बजे नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। शुरुआत में दोनों तरफ से अचानक फायरिंग हुई। नक्सलियों को संभलने का मौका ही नहीं मिला। शुरुआती मुठभेड़ में ही जवानों ने करीब 5 से 6 नक्सलियों को मार गिराया। कुछ देर के लिए मुठभेड़ रुकी। फिर जवान आगे बढ़े। नक्सलियों से फिर मुठभेड़ हुई। सुबह 11 बजे तक 12 नक्सली मारे गए। इस बीच 4 जवान घायल भी हुए। उन्हें किसी तरह मौके से निकाला गया। जिसमें से 2 शहीद हो गए। वहीं, शाम 4 बजे तक रुक-रुक कर फायरिंग होती रही। मुठभेड़ बंद होने पर जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें कुल 31 नक्सलियों के शव बरामद किए गए। ये जवान हुए शहीद नरेश ध्रुव, डीआरजी हेड कांस्टेबल, बलौदाबाजार वसित रावटे, एसटीएफ कांस्टेबल, बालोद ये जवान हुए घायल जग्गू कमलू, डीआरजी कांस्टेबल गुलाब मंडावी, एसटीएफ कांस्टेबल Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन