Logo
Breaking News Exclusive
90 दिनों की टेस्टिंग के बाद IPTV Subscriptions की रैंकिंग, जानिए Top 3 iptv services 2026 11 से ज्यादा लोग घायल, माघ मेले की आस्था पर भारी पड़ी रफ्तार? हवाई जहाज से आने, दरबार और धर्मांतरण पर धीरेंद्र शास्त्री के बयान से छिड़ी बहस तीन महीने पहले कर चुका था दूसरी शादी, आखिरी बार मिलने बुलाकर सनकी प्रेमी ने किया कांड Priyanka Gandhi के बेटे की सगाई की चर्चा तेज, जानिए कौन है गर्लफ्रेंड Aviva Beg ? 200 अंक गिरकर संभला बाजार, Nifty में मामूली तेजी 50% Allowance Hike से 5,000 पायलटों को राहत 5 दिन की तेजी के बाद चांदी ₹4,000 गिरी, सोना भी फिसला पहले दिन Double Return, Investors को जबरदस्त फायदा कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए Latest News, क्या Arrears मिलने की संभावना है ? 90 दिनों की टेस्टिंग के बाद IPTV Subscriptions की रैंकिंग, जानिए Top 3 iptv services 2026 11 से ज्यादा लोग घायल, माघ मेले की आस्था पर भारी पड़ी रफ्तार? हवाई जहाज से आने, दरबार और धर्मांतरण पर धीरेंद्र शास्त्री के बयान से छिड़ी बहस तीन महीने पहले कर चुका था दूसरी शादी, आखिरी बार मिलने बुलाकर सनकी प्रेमी ने किया कांड Priyanka Gandhi के बेटे की सगाई की चर्चा तेज, जानिए कौन है गर्लफ्रेंड Aviva Beg ? 200 अंक गिरकर संभला बाजार, Nifty में मामूली तेजी 50% Allowance Hike से 5,000 पायलटों को राहत 5 दिन की तेजी के बाद चांदी ₹4,000 गिरी, सोना भी फिसला पहले दिन Double Return, Investors को जबरदस्त फायदा कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए Latest News, क्या Arrears मिलने की संभावना है ?

: टेंट में पेश हुआ था पहला बजट, उंगलियों पर गिनाया खर्च: गंवानी पड़ी थी वित्तमंत्री की कुर्सी, पढ़िए गोबर के Briefcase से Digital-Budget तक की कहानी

MP CG Times / Sun, Mar 2, 2025

CG Budget 2025 LIVE Updates OP Choudhary Speech Vishnu Deo Sai Mahatari Vandana Yojana: छत्तीसगढ़ सरकार 3 मार्च को अपना (CG Budget 2025 LIVE Updates) दूसरा बजट पेश करेगी। यह राज्य का 25वां बजट होगा। पहला बजट टेंट में पेश किया गया था। वित्त मंत्री रामचंद्र सिंहदेव ने उंगलियों पर खर्च गिनाए थे। रमन के कार्यकाल में अमर अग्रवाल को बगावत (CG Budget 2025 LIVE Updates) करने पर वित्त मंत्री की कुर्सी गंवानी पड़ी थी। CG Budget 2025 LIVE Updates OP Choudhary Speech Vishnu Deo Sai Mahatari Vandana Yojana: भूपेश के कार्यकाल की बात करें तो पहली बार बजट गोबर से बने ब्रीफकेस से पेश किया गया था, जबकि ओपी चौधरी ने ढोकरा क्राफ्ट से बने ब्रीफकेस से (CG Budget 2025 LIVE Updates) ज्ञान की थीम पर पहली बार डिजिटल बजट पेश किया था। 2001 में टेंट में पेश किया था बजट, कंजूसी के कारण उठे थे विवाद 2001 में वित्त मंत्री रामचंद्र सिंहदेव ने राजकुमार कॉलेज ग्राउंड में टेंट में बजट पेश किया था। रामचंद्र सिंहदेव इतने सख्त थे कि हर खर्च प्रस्ताव पर आपत्ति की (CG Budget 2025 LIVE Updates) उंगली उठा देते थे। सरकारी खजाने से पैसा निकलवाना काफी मुश्किल था। हां, यह अलग बात थी कि उनका हर फैसला राज्य के हित में होता था। सरकारी धन का दुरुपयोग उन्हें बर्दाश्त नहीं था। कहा जाता है कि सिंहदेव के इस (CG Budget 2025 LIVE Updates) रवैये के कारण जोगी सरकार में भी टकराव की स्थिति बनी। कई विवाद भी उठे। अमर अग्रवाल को बगावत के कारण कुर्सी गंवानी पड़ी भाजपा के सत्ता में आने के बाद रमन सिंह मुख्यमंत्री बने। अमर अग्रवाल को वित्त मंत्रालय मिला। 2006 में भाजपा के 12 विधायकों ने रमन सिंह (CG Budget 2025 LIVE Updates) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने दिल्ली जाकर केंद्रीय नेतृत्व से शिकायत भी की। इनमें ननकीराम कंवर और अमर अग्रवाल भी शामिल थे। विवाद तो शांत हो गया, लेकिन बागी विधायकों पर कार्रवाई हुई। अमर अग्रवाल (CG Budget 2025 LIVE Updates) से मंत्रालय छीन लिया गया। इस तरह अमर अग्रवाल को बगावत के कारण कुर्सी गंवानी पड़ी। मार्च 2022 में पहली बार गोबर से बने ब्रीफकेस से पेश हुआ बजट कांग्रेस 15 साल बाद 2018 में सत्ता में लौटी। इस दौरान छत्तीसगढ़िया वाद का खूब दोहन हुआ। भूपेश बघेल ने राज्य में गोबर खरीदने की शुरुआत की। गौठान बनवाए। इसी तर्ज पर बघेल ने 2022 में बजट गाय के गोबर से बने ब्रीफकेस से पेश किया। रायपुर के गोकुल धाम गौठान में गाय के गोबर से ब्रीफकेस बनाया गया। ब्रीफकेस को गाय के गोबर के चूर्ण, चूना चूर्ण, मैदा, लकड़ी और ग्वार गम से तैयार किया गया। माना जाता है कि गाय का गोबर देवी लक्ष्मी का प्रतीक है। छत्तीसगढ़ में तीज-त्योहारों के दौरान घरों को गाय के गोबर से लीपने की परंपरा रही है। इसी से प्रेरित होकर गाय के गोबर से ब्रीफकेस बनाया गया, ताकि बजट रूपी लक्ष्मी हर घर में प्रवेश करे।

CG Budget 2025 LIVE Updates OP Choudhary Speech Vishnu Deo Sai

छत्तीसगढ़ में पहला डिजिटल बजट छत्तीसगढ़ को 17 साल बाद ओपी चौधरी के रूप में स्वतंत्र वित्त मंत्री मिला है। ओपी चौधरी ने सदन में पहली बार डिजिटल बजट पेश किया। ओपी चौधरी सदन में जो ब्रीफकेस लेकर आए थे, उसका रंग काला था। ब्रीफकेस के सामने आदिम जनजाति कला की प्रसिद्ध पहचान 'ढोकरा शिल्प' की झलक थी।

CG Budget 2025 LIVE Updates OP Choudhary Speech Vishnu Deo Sai

वित्त मंत्री ओपी चौधरी का यह बजट 'ज्ञान' यानी गरीब, युवा, अन्नदाता और महिलाओं पर केंद्रित था। ओपी ने कहा था कि ज्ञान के जरिए गरीब, युवा, किसान और महिलाओं के जरिए आर्थिक विकास होगा। 5 साल में जीडीपी को 5 लाख करोड़ से बढ़ाकर 10 लाख करोड़ किया जाएगा। इसके लिए 10 स्तंभ तय किए गए हैं। अब पढ़िए कैसे छत्तीसगढ़ का बजट 5700 करोड़ से 1 लाख करोड़ के पार पहुंचा? छत्तीसगढ़ की साय सरकार अपना दूसरा और राज्य का 25वां बजट पेश करने जा रही है। 25 साल में 5700 करोड़ से बढ़कर बजट का कुल आकार 1 लाख 48 हजार 22 रुपए है, जो 24 साल में 25 गुना बढ़ गया है। अब इसके 1 लाख 62 हजार 870 रुपए होने का अनुमान है। CG Budget 2025 LIVE Updates OP Choudhary Speech Vishnu Deo Sai Mahatari Vandana Yojana: वहीं अगर 25 साल में जोगी, रमन, भूपेश और साय के कार्यकाल की बात करें तो राज्य को अब तक 5 वित्त मंत्री मिल चुके हैं। ओपी चौधरी के रूप में छत्तीसगढ़ को 17 साल बाद स्वतंत्र वित्त मंत्री मिला है। इनमें रमन सिंह ने सबसे ज्यादा यानी 12 बार बजट पेश किया है। रमन के कार्यकाल में जनता की आय में 48 फीसदी की बढ़ोतरी CG Budget 2025 LIVE Updates OP Choudhary Speech Vishnu Deo Sai Mahatari Vandana Yojana: अब तक प्रति व्यक्ति आय में 10-11 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी नहीं हुई है। हालांकि सरकार की ओर से 2025 में जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रति व्यक्ति सालाना आय 1 लाख 62 हजार 870 रुपये और प्रतिदिन 446 रुपये है। 24 साल में 25 गुना बढ़ा छत्तीसगढ़ का बजट CG Budget 2025 LIVE Updates OP Choudhary Speech Vishnu Deo Sai Mahatari Vandana Yojana: 1 नवंबर 2000 को जब छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुआ था, तब राज्य का बजट सिर्फ 5700 करोड़ रुपये था, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 का मुख्य बजट 1 लाख 47 हजार 446 करोड़ रुपये है। इस लिहाज से पिछले 24 साल में राज्य के बजट में करीब 25 गुना बढ़ोतरी हुई है। CG Budget 2025 LIVE Updates OP Choudhary Speech Vishnu Deo Sai Mahatari Vandana Yojana: वहीं अगर वित्तीय वर्ष 2025-26 की बात करें तो इस बार मुख्य बजट पिछले वित्तीय वर्ष से 6 से 7 फीसदी ज्यादा हो सकता है। इस लिहाज से इस बार मुख्य बजट 1 लाख 62 हजार 870 रुपये रहने का अनुमान है। Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन