: बेरहम ने पत्नी को जिंदा जलाया: शराब के लिए रुपये नहीं देने पर पहले पीटा, फिर केरोसीन डालकर लगा दी आग
छत्तीसगढ़। रायपुर में शराब के नशे में धुत पति ने पत्नी को जिंदा जला दिया. बुरी तरह झुलसी महिला को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी पति शराब के पैसे की मांग करते हुए महिला की पिटाई कर रहा था. दोनों के बीच विवाद बढ़ा तो उसने पत्नी पर घर में रखा मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा दी. यह घटना शनिवार सुबह पीरदा के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में हुई.
ACCIDENT BREAKING: सड़क हादसे में बार मैनेजर और कर्मचारी की मौत, पीछे से आई गाड़ी ने छीन ली जिंदगी, 6 माह पहले किया था लव मैरिजमहिला के पड़ोस में रहने वाले विकास नाम के युवक ने तुरंत दूसरे कपड़े से उसकी जान बचाई. विकास ने पुलिस और एंबुलेंस को फोन किया. अब महिला का इलाज चल रहा है. विकास ने बताया कि पति-पत्नी में आए दिन इसी तरह के विवाद होते थे, लेकिन अब उनके पति ने महिला को जान से मारने की कोशिश की है. विधानसभा थाने की पुलिस ने भी इस मामले में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. आरोपी पति फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
दूसरी पत्नी से करवाता था काम पुलिस ने महिला के पति सुरेंद्र सेन(54) को गिरफ्तार कर लिया है। सुरेंद्र दिन रात शराब के नशे में धुत रहता है. पत्नी कुंती घरों में बर्तन धोने का काम करती थी. सुरेंद्र की पहली पत्नी की मौत के बाद उसने कुंती से शादी की. हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास ही दोनों रहते हैं। कुंती ही घर का खर्च चलाती थी. सुरेंद्र शराब के नशे में आए दिन पत्नी को मोहल्ले के लोगों के सामने ही पीटता रहता था.
दूसरों के घरों में पत्नी से काम करवाकर शराब पीने के रुपए भी वो पत्नी से ही लेता था. इसी तरह का झगड़ा हुआ, कुंती ने रुपए देने से इंकार किया तो सुरेंद्र ने उसे पहले खूब पीटा. महिला के चीखने की आवाजें बाहर भी लोगों ने सुनी. आसपास के लोग उसके घर पहुंचे तब तक सुरेंद्र ने कुंती को आग के हवाले कर दिया था. लोगों को देखकर वह भाग गया.
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन