: Chhattisgarh में CAF जवान ने की खुदकुशी: बीजापुर कैंप में सर्विस रायफल से मारी गोली, MP का रहने वाला था जवान
सांकेतिक फोटो - फोटो : social media
ख़बर सुनें
विस्तार
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बुधवार देर रात CAF (छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स) के जवान ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली। जवान के खुदकुशी करने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। जवान मूल रूप से मध्य प्रदेश के भिंड का रहने वाला था और यहां 15वीं बटालियन में पदस्थ था। सूचना मिलने के बाद अफसरों के साथ ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।बैरक में सिर पर मारी गोली
जानकारी के मुताबिक, CAF जवान सुनील कुमार रोज की तरह बुधवार रात अपनी बैरक में ही था। रात करीब 11 बजे बैरक में गोली चलने की आवाज सुनाई दी। इस पर साथी जवान दौड़कर मौके पर पहुंचे तो देखा कि सुनील का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। पास ही उसकी सर्विस रायफल भी पड़ी थी। सुनील ने सिर में गोली मारकर जान दे दी थी। इसके बाद जवानों ने इसकी जानकारी अफसरों को दी।
अफसर बोले-खुदकुशी का कारण अभी पता नहीं
पुलिस भी कैंप पहुंच गई और शव को रात में ही जिला अस्पताल भिजवा दिया गया। वहां गुरुवार सुबह उसका पोस्टमार्टम शुरू हुआ है। अफसरों का कहना है जवान के परिजनों को सूचना दे दी गई है। सुनील की खुदकुशी का कोई कारण अभी तक सामने नहीं आ सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जवान के परिजनों के आने के बाद संभवत: स्थिति स्पष्ट हो सके। पोस्टमार्टम के बाद शव उनको सौंप दिया जाएगा।
Source link
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन