: BREAKING: फिर मिले स्वाइन फ्लू के मरीज, चार संदेहियों का जांच के लिए भेजा सैंपल
बिलासपुर। जिले में गुस्र्वार को स्वाइन फ्लू के दो मरीज मिले हैं। शहर के बीच अशोक विहार के अलावा तखतपुर में मरीज मिले हैं। दोनाें को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। वहीं चार संदेहियों की रिपोर्ट शुक्रवार को आएगी। जिले में कोरोना के बाद अब स्वाइन फ्लू के मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार एक माह के अंदर 12 मरीजों की पहचान हुई है।
इसमें गुस्र्वार को मिले दो मरीज भी शामिल हैं। एक अशोक विहार के रहने वाले 55 वर्षीय मरीज की तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही थी। दवा लेने के बावजूद बुखार कम नहीं हो रहा था। ऐसे में उसका स्वाइन फ्लू टेस्ट कराया गया। गुस्र्वार को रिपोर्ट पाजिटिव आई।
शहर के निजी हास्पिटल में मरीज का इलाज चल रहा है। दूसरा मामला तखतपुर का है। वहां 56 वर्षीय मरीज को बुखार की शिकायत पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टरों ने कोरोना और स्वाइन फ्लू टेस्ट कराया।
कोरोना रिपोर्ट निगेटिव और स्वाइन फ्लू की रिपोेर्ट पाजिटिव आई है। स्वाइन फ्लू के चार संदहियों का सैंपल लिया गया है। शुक्रवार तक उनकी जांच रिपोर्ट आने की संभावना है।
स्वजन की हुई जांच
जिले में स्वाइन फ्लू के दो नए मरीज मिलने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम कांटेक्ट ट्रेसिंग में जुट गई है। दोनों मरीजों के संपर्क में आए परिवार के छह सदस्यों का सैंपल लिया है। शुक्रवार को इन सभी की जांच रिपोर्ट आ जाएगी। इसके बाद आसपास के घरों में भी सर्वे और जांच की जाएगी।
कोरोना या स्वाइन फ्लू उलझन में लोग
कोरोना और स्वाइन फ्लू के लक्षण लगभग एक जैसे हैं। ऐसे में लोगों को समझ नहीं आ रहा कि उन्हें कोरोना हुआ है या स्वाइन फ्लू। डाक्टर भी पहले मरीज का कोविड टेस्ट करा रहे हैं।
कोविड टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही स्वाइन फ्लू की टेस्ट कराया जा रहा है। इस उलझन के कारण समय पर मरीज को इलाज भी नहीं मिल पा रहा है।
Source link विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन