: CRIME BREAKING: चटनी के नाम पर मारपीट करने वाले तीन गिरफ्तार
बिलासपुर। राजीव प्लाजा में चटनी नहीं देने पर डोसा सेंटर के संचालक से मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा था। इसकी तस्दीक कर पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ की। इसमें उसने घटना की शिकायत करने से इंकार कर दिया। इस पर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। मामले में फरार तीन आरोपित की तलाश की जा रही है।
चार दिन पहले इंटरनेट मीडिया में मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने इसकी जांच की। इसमें पता चला कि घटना राजीव प्लाजा की है। चिंगराजपारा में रहने वाला रोहित सारथी(23) राजीव प्लाज गेट के पास डोसा सेंटर का संचालन करता है।
सात सितंबर को उसकी दुकान में भूपेंद्र शर्मा निवासी वायरलेस कालोनी, शुभम रजक तारबाहर व नारायण पात्रे निवासी तारबाहर अपने साथियों के साथ डोसा खाने के लिए आए थे। वे बार-बार चटनी मांग रहे थे। मना करने पर उन्होंने रोहित की पिटाई कर दी।
यह घटना राजीव प्लाजा में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। किसी ने इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया। पूछताछ में घायल ने घटना की शिकायत करने से इंकार कर दिया।
इस पर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपित युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। वहीं, मामले में फरार तामेश कश्यप, राहुल समुदे्र की तलाश की जा रही है। उनके खिलाफ भी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी।
Source link विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन