: बिलासपुर में खर्च के लिए स्र्पये मांगने पर रेलकर्मी ने मां से की मारपीट
Publish Date: | Wed, 12 Oct 2022 05:58 PM (IST)
बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। सिरगिट्टी क्षेत्र में रहने वाली महिला अपने बेटे से खर्च के लिए स्र्पये मांगने के लिए गई थी। इस दौरान महिला के बेटे और बहू ने मिलकर उनकी पिटाई कर दी। मारपीट से घायल महिला ने इसकी शिकायत सिरगिट्टी थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
सिरगिट्टी के महिमा नगर में रहने वाली रमशीला रजक ने मारपीट की शिकायत की है। महिला ने बताया कि उसके पति पूनाराम की मौत के बाद वे पेंशन पर गुजारा करती हैं। पति की जगह पर उन्होंने अपने बेटे रामकुमार को नौकरी देने के लिए सहमति दी। इसके बाद सात साल से वह रेलवे में गैंगमैन की नौकरी कर रहा है। चार महीने पहले रामकुमार अपने परिवार को लेकर रेलवे के शासकीय आवास में रहने के लिए आ गया। इस दौरान उसने अपनी मां को हर महीने खर्च के लिए पांच हजार स्र्पये देने की बात कही।
तीन महीने तक वह अपनी मां को स्र्पये देता रहा। इस माह उसने खर्च के लिए स्र्पये नहीं दिए। इस पर महिला अपनी बेटी शीतला और दामाद मनोज को साथ लेकर अपने बेटे के घर गई। वहां जाकर वह अपने बेटे से स्र्पये के संबंध में बात कर रही थी। इसी बात को लेकर उनकी बहू प्रभा ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इसका विराधे करने पर उसने अपनी सास की पिटाई की। इस दौरान उनका बेटा भी गाली-गलौज कर रहा था। मौके पर मौजूद महिला की बेटी और दामाद ने बीच-बचाव किया। घायल महिला ने घटना की शिकायत सिरगिट्टी थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
Posted By: Abrak Akrosh
Source link
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन

