: CRIME BREAKING: मानसिक रोगी की बेल्ट से पिटाई, VIDEO वायरल होने पर एक्शन में पुलिस...
बिलासपुर। इंटरनेट मीडिया में बुधवार को शहर का एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें बाइक सवार दो युवक एक व्यक्ति पर बाइक चढ़ाने की कोशिश कर रहे थे। इससे बचने के लिए भाग रहे व्यक्ति की युवकों ने बेल्ट से पिटाई की। पुलिस ने इसकी तस्दीक की।
वीडियो बृहस्पति बाजार का निकला। वहीं, पीड़ित मानसिक रोगी है। इस पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपित युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
सिविल लाइन थाने में पदस्थ एसआइ धर्मेंद्र वैष्णव ने बताया कि बुधवार की शाम उन्हें मोबाइल पर एक वीडियो मिला। इसमें बृहस्पति बाजार के पीछे जवाली नाले पर बनी सड़क पर दो युवक एक व्यक्ति पर बाइक चढ़ाने की कोशिश कर रहे थे।
व्यक्ति बचने की कोशिश करने के लिए भाग रहा था। बाइक सवार उसके पीछे जाकर परेशान कर रहे थे। बाद में एक युवक बाइक से उतरकर उसे बेल्ट से मारने लगा। पुलिस ने वीडियो की तस्दीक कराई।
पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा गया। इसमें युवकों की पहचान अनिमेष बाकरे निवासी बृहस्पति बाजार व उत्कर्ष साहू निवासी अभिलाषा परिसर तिफरा के रूप में हुई। वहीं, पता चला कि मारपीट में घायल व्यक्ति मानसिक रोगी है।
पुलिस ने उसे खोजकर अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, युवकों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने दोनों युवकों को उनके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद युवकों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।
वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस
मारपीट में घायल व्यक्ति मानसिक रोगी है। इसके कारण उसने इसकी जानकारी किसी को नहीं दी। वह दर्द से कराहते हुए जवाली नाले की सड़क पर ही पड़ा रहा।
वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई। घायल को खोजकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, युवकों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया।
Source link विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन