: Korba: बिजली के खंभे से टकराई तेज रफ्तार बाइक जलकर हुई खाक, दो युवकों की हालत गंभीर
पोल से टक्कर के बाद बाइक में लगी आग, दो घायल। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ख़बर सुनें
विस्तार
छत्तीसगढ़ के कोरबा में बाइक सवार दो युवक बिजली के पोल से टकरा गए। हादसे के बाद बाइक में आग लग गई और जलकर खाक हो गई। वहीं दोनों युवकों की हालत गंभीर है। सूचना मिलने पर पहुंची डायल-112 की टीम ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। हादसा बालको थाना क्षेत्र के मालखुरवानी में हुआ है।जानकारी के मुताबिक, गढ़ उपरोड़ा निवासी दो युवक मजदूरी करते हैं। दोनों मंगलवार को अजगरबहार से काम कर बाइक से लौट रहे थे। अभी वे मालखुरवानी के पास पहुंचे थे कि सड़क किनारे बिजली के पोल से जा टकराए। बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि पोल से टकराते ही उसमें आग लग गई। जबकि दोनों युवक उछलकर सड़क पर जा गिरे।
हादसा होते देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और बाइक में लगी आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया। जब तक आग पर काबू पाते, बाइक जलकर खाक हो गई। हादसे के बाद दोनों युवकों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों युवक आपस में साढ़ू बताए जा रहे हैं। हालांकि उनके नाम अभी तक सामने नहीं आ सके हैं।
Source link
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन