अटल परिसर निर्माण को लेकर फिर गहराया विवाद : गरियाबंद में प्रशासन के रोक के बावजूद दोबारा शुरू हुआ काम, अब कार्रवाई पर टिकी नजर
MP CG Times / Mon, Dec 15, 2025
गरियाबंद जिले के नगर पंचायत कोपरा में अटल परिसर के निर्माण को लेकर विवाद एक बार फिर तेज हो गया है। प्रशासन की तरफ से पहले लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद नगर पंचायत अध्यक्ष के रवैये के चलते विवादित भूमि पर दोबारा निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इससे नगर में असंतोष और नाराजगी का माहौल बन गया है।
छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में नगर पंचायत कोपरा द्वारा अटल परिसर का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन जिस भूमि पर निर्माण कार्य हो रहा है, उसे लेकर लगातार आपत्तियां सामने आ रही हैं। इसी क्रम में नगर निवासी नरेश निषाद ने एसडीएम राजिम को आवेदन सौंपकर निर्माण पर गंभीर आपत्ति दर्ज कराई है।

निजी भूमि से सटे निर्माण पर आपत्ति
नरेश निषाद ने अपने आवेदन में बताया कि उनकी निजी भूमि खसरा नंबर 4404, रकबा 0.05 हेक्टेयर के ठीक सामने अटल परिसर का निर्माण कराया जा रहा है, जो उनकी जमीन से सटा हुआ है। निर्माण स्थल के बीच सार्वजनिक जलस्रोत हैंडपंप मौजूद है, जबकि शासन के नियमों के अनुसार किसी भी जलस्रोत के ऊपर या उसके आसपास निर्माण कार्य प्रतिबंधित है।
उन्होंने यह भी बताया कि निर्माण स्थल अत्यंत संकरा है और मुख्य आवागमन मार्ग से लगा हुआ है। इसके अलावा उसी परिसर में सरस्वती शिशु मंदिर का मूत्रालय स्थित है, जिससे भविष्य में विद्यार्थियों और आम नागरिकों को परेशानी होने की आशंका है।

रोक के बावजूद दोबारा शुरू हुआ काम
आवेदन में यह भी उल्लेख किया गया है कि पूर्व में इसी निर्माण को लेकर शिकायत की गई थी, जिसके बाद प्रशासन ने निर्माण कार्य पर रोक लगाई थी। इसके बावजूद बिना विवाद का निराकरण किए नगर पंचायत द्वारा दोबारा निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, अटल परिसर का भूमिपूजन जिस स्थान पर किया गया था, निर्माण कार्य वहां न होकर किसी अन्य स्थान पर शुरू कर दिया गया है। पहले भी यह सामने आ चुका है कि उक्त स्थल पर शाम होते ही असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगने लगता है, जिससे क्षेत्र की शांति व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका बनी रहती है।
भाजपा कार्यकर्ताओं में भी असंतोष
इस मामले को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भी अंदरूनी असंतोष की चर्चा है। हालांकि वे खुलकर नगर पंचायत अध्यक्ष के विरोध में सामने नहीं आ रहे हैं, लेकिन उनका कहना है कि अटल बिहारी वाजपेयी जैसे महान नेता के नाम पर बनने वाले परिसर को वह सम्मान नहीं मिल पा रहा है, जिसके वे वास्तविक हकदार हैं। कार्यकर्ताओं का मत है कि अटल परिसर का निर्माण नगर के किसी प्रमुख चौक या सार्वजनिक स्थल पर होना चाहिए था।
प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी नजर
विवादित भूमि पर निर्माण कार्य दोबारा शुरू होने से स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ गई है। एसडीएम राजिम कार्यालय में नया आवेदन पहुंचने के बाद अब सभी की निगाहें प्रशासन के अगले कदम पर टिकी हुई हैं कि इस विवादित निर्माण को लेकर आगे क्या निर्णय लिया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन