Logo
Breaking News Exclusive
90 दिनों की टेस्टिंग के बाद IPTV Subscriptions की रैंकिंग, जानिए Top 3 iptv services 2026 11 से ज्यादा लोग घायल, माघ मेले की आस्था पर भारी पड़ी रफ्तार? हवाई जहाज से आने, दरबार और धर्मांतरण पर धीरेंद्र शास्त्री के बयान से छिड़ी बहस तीन महीने पहले कर चुका था दूसरी शादी, आखिरी बार मिलने बुलाकर सनकी प्रेमी ने किया कांड Priyanka Gandhi के बेटे की सगाई की चर्चा तेज, जानिए कौन है गर्लफ्रेंड Aviva Beg ? 200 अंक गिरकर संभला बाजार, Nifty में मामूली तेजी 50% Allowance Hike से 5,000 पायलटों को राहत 5 दिन की तेजी के बाद चांदी ₹4,000 गिरी, सोना भी फिसला पहले दिन Double Return, Investors को जबरदस्त फायदा कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए Latest News, क्या Arrears मिलने की संभावना है ? 90 दिनों की टेस्टिंग के बाद IPTV Subscriptions की रैंकिंग, जानिए Top 3 iptv services 2026 11 से ज्यादा लोग घायल, माघ मेले की आस्था पर भारी पड़ी रफ्तार? हवाई जहाज से आने, दरबार और धर्मांतरण पर धीरेंद्र शास्त्री के बयान से छिड़ी बहस तीन महीने पहले कर चुका था दूसरी शादी, आखिरी बार मिलने बुलाकर सनकी प्रेमी ने किया कांड Priyanka Gandhi के बेटे की सगाई की चर्चा तेज, जानिए कौन है गर्लफ्रेंड Aviva Beg ? 200 अंक गिरकर संभला बाजार, Nifty में मामूली तेजी 50% Allowance Hike से 5,000 पायलटों को राहत 5 दिन की तेजी के बाद चांदी ₹4,000 गिरी, सोना भी फिसला पहले दिन Double Return, Investors को जबरदस्त फायदा कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए Latest News, क्या Arrears मिलने की संभावना है ?

: Ambikapur News: 700 खिलाड़ियों के बीच शुरू हुआ जीत का संघर्ष

News Desk / Tue, Oct 11, 2022


अंबिकापुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)।22 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ मंगलवार को स्थानीय शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबिकापुर के प्रागंण में हुआ।प्रतियोगिता में लगभग 700 खिलाड़ियों के बीच मंगलवार से संघर्ष भी शुरू हो गया। प्रदेश के सभी पांच संभाग के खिलाड़ी छह खेल विधा में शामिल हो रहे हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीजीएमएससी के अध्यक्ष व लुण्ड्रा विधायक डा प्रीतम राम तथा बीस सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल सहित अन्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन समारोह का शुभारंभ किया गया। ध्वजारोहण कर मुख्य अतिथि के द्वारा चार दिवसीय राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता प्रारंभ करने की विधिवत घोषणा की गई। स्कूली छात्रों के द्वारा सरगुजिया गीतों पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीजीएमएससी के अध्यक्ष व लुण्ड्रा विधायक डा प्रीतम राम ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि चार दिवसीय राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को अपना जौहर दिखाने का अवसर मिलेगा। यह ऐसा अवसर है जिससे खिलाड़ी खेल में उम्दा प्रदर्शन कर अपना भविष्य संवारने के साथ ही अपने क्षेत्र का नाम रोशन भी कर सकते है। उन्होंने कहा कि संभाग स्तर से विजय प्राप्त कर यहां पहुंचे है। इस प्रतियोगिता में पिछली अनुभवों का भी लाभ मिलेगा और सुधार की भी गुंजाइश होगी। खेल अपने में कई आयामों को समेटे हुए है। इससे शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य होने के साथ ही सामाजिक सांस्कृतिक चेतना भी जागृत करता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश भर में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आयोजन किया जा रहा है जिसमें गांव से लेकर शहर तक के बच्चे युवा व बुजुर्ग पारम्परिक खेलों में उत्साह के साथ बढ-चढ़ कर भाग ले रहे हैं।

बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने कहा कि सरगुजा जिला अनेक आयोजन का सफलतम आयोजन करते आ रहा है, इस आयोजन में भी सफलता का झंडा बुलंद करेगा। पांच संभाग के जिलों से शामिल खिलाड़ी यहां से सुखद अनुभव लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में खेलों का महत्व कई मायनों में बढ गया है। खेल नाम के साथ उज्ज्वल भविष्य गढ़ने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। महापौर डा अजय तिर्की ने कहा कि सरगुा की मिट्टी मेजबानी के लिए जानी जाती है। इस तरह के आयोजन से एक और जहां जिले का नाम होता है वही कई अनुभव भी मिलते हैं। स्पर्धा में खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सुनहरी यादे लेकर जाएंगे।समारोह को संयुक्त संचालक शिक्षा हेमंत उपाध्याय ने संबोधित किया।जिला शिक्षा अधिकारी डा संजय गुहे ने स्वागत उद्बोधन दिया।

समारोह में जिला पंचायत सदस्य व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता, राजीव अग्रवाल, दुर्गेश गुप्ता,पार्षद दीपक मिश्रा, रूही गजाला, संध्या रवानी, फौजिया नाज,प्रमोद चौधरी,मो बाबर, अपर कलेक्टर एएल ध्रुव, प्राचार्य भारती वर्मा, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के बीएल अग्रवाल,रमेश सिंह,रविशंकर पांडेय,डीएमसी डा संजय सिंह,रविशंकर तिवारी,सतीश पांडेय,संजीव सिंह, केके राय, कमलेश सिंह, सर्वजीत पाठक ,युगेश्वर पांडेय(चंदन),करुणेश श्रीवास्तव,राजेश प्रताप सिंह सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी,कर्मचारी व कोच-मैनेजर तथा खिलाड़ी उपस्थित थे।

खिलाड़ियों ने प्रस्तुत किया आकर्षक मार्चपास्ट

शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर पांचों जोन के खिलाड़ियों के द्वारा अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए रंग-बिरंगे गणवेश में आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। मास्टर आफ सेरेमनी विकास सिंह(व्यायाम शिक्षक)व सहायक फील्ड मार्शल विवेक पांडेय के नेतृत्व में बस्तर, बिलासपुर,दुर्ग, रायपुर और अंतिम पक्ति में पीला गणवेश के साथ मेजबान सरगुजा जोन के खिलाड़ी शामिल हुए। वुडबाल के राष्ट्रीय खिलाड़ी आकाश सिंह के द्वारा खिलाड़ियों को अनुशासन एवं नियमबद्धता की शपथ दिलाई गई।

इन खेलों में प्रतिभागी ले रहे हिस्सा

चार दिवसीय शालेय खेल प्रतियोगिता में छह विधाओं में प्रतिभागी भाग लेकर अपने खेल का प्रदर्शन करेंगें। बुडबाल 19 वर्ष बालक एवं बालिका, मिनीगोल्फ 19 वर्ष बालक एवं बालिका, बास्केटबाल 14 वर्ष बालक एवं बालिका की प्रतियोगिता का आयोजन गांधी स्टेडियम अंबिकापुर में तथा क्रिकेट सुपर सेवन 19 वर्ष बालक एवं बालिका प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय पीजी कालेज ग्राउण्ड अंबिकापुर तथा तैराकी 14, 17, 19 वर्षीय बालक एवं बालिका एवं वाटरपोलो 19 वर्ष बालक वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन तरणताल गांधीनगर में सम्पन्न होगी।

Posted By: Nai Dunia News Network

NaiDunia Local
NaiDunia Local

 


Source link

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन