: अंबिकापुर:किस हल्के में कब से पदस्थ हैं पटवारी मिलेगी आनलाइन जानकारी
Publish Date: | Wed, 12 Oct 2022 10:29 AM (IST)
अंबिकापुर। बलरामपुर कलेक्टर विजय दयाराम के. जिले में लंबे समय से एक स्थान पर पदस्थ पटवारियों की जानकारी एकत्र करने के निर्देश देते हुए ऐसे पटवारियों को तत्काल दूसरे स्थानों में पदस्थ करने कहा है। कलेक्टर ने बलरामपुर में आयोजित समय सीमा की बैठक में इस संबंध में राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने पिछले दिनों रायपुर में आयोजित कलेक्टर कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि जिले में ऐसे पटवारी जो एक ही हल्के में तीन साल से अधिक समय अवधि से पदस्थ हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से अन्य पटवारी हल्के में पदस्थ करें। इसके साथ ही उन्होंने कौन-कौन से पटवारी कब से किस हल्के में पदस्थ हैं की जानकारी निर्धारित वेबसाइट में आनलाइन अपलोड करने को कहा।
15 नवम्बर से बलरामपुर जिले में शुरू होने वाले मानस गायन प्रतियोगिता के लिए सभी इच्छुक रामायण मंडली का जल्द से जल्द पंजीयन करने के भी निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर विजय दयाराम के. ने मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों से सभी विभागीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए जरूरी निर्देश दिए। कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना की विस्तृत समीक्षा करते हुए गोधन न्याय योजनांतर्गत स्वीकृत गौठानों के निर्माण कार्य, गोबर खरीदी, वर्मी टैंक भराव, तैयार वर्मी कम्पोस्ट के विक्रय की जानकारी प्रतिदिन उपलब्ध कराने को कहा।
कलेक्टर ने गौठानों में संचालित मल्टीएक्टिविटी की जानकारी लेते हुए महिला स्व-सहायता समूह की आमदनी बढ़ाने हेतु एक ही समूह को एक से अधिक मल्टीएक्टिविटी से जोड़ने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने पशुधन विकास विभाग के अधिकारी से अगले एक सप्ताह में गोमूत्र के क्रय में वृद्धि करने तथा गौ-मूत्र से निर्मित उत्पाद जीवामृत एवं ब्रह्मास्त्र को आम किसानों तक उपलब्ध कराने को कहा, ताकि आम किसान इसका उपयोग कर सके।
कलेक्टर ने पूरे प्रदेश सहित जिले में 15 नवम्बर से शुरू होने वाले मानस गायन प्रतियोगिता के लिए जिले के सभी इच्छुक रामायण मंडली समितियों का जल्द से जल्द पंजीयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों, शिक्षा विभाग के अधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों को जाति प्रमाण पत्र बनाये जाने की प्रक्रिया को अनावश्यक रूप से लंबित ना रखते हुए जाति प्रमाण पत्र बनाना सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक में वनमण्डलाधिकारी विवेकानन्द झा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीता यादव, अपर कलेक्टर एसएस पैकरा, संयुक्त कलेक्टर एचएल गायकवाड़ व आरएन पाण्डेय उपस्थित थे।
निकाय की जमीन नजूल घोषित होंगी
कलेक्टर ने जिले के चार नगरीय निकाय कुसमी, राजपुर, बलरामपुर व वाड्रफनगर में शासकीय जमीनों को नजूल घोषित करने हेतु शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए। उन्होंने जिले में स्थापित सभी कृष्ण कुंज की देख-रेख की जिम्मेदारी वन विभाग को करने कहा। बैठक में कलेक्टर ने अवैध प्लाटिंग, धान खरीदी की तैयारी, नरवा के कार्य, मनरेगा, हमर लैब के कार्य, लोक सेवा गारंटी, राजीव युवा मितान क्लब, हाट-बाजार क्लिनिक योजना, धन्वन्तरी योजना की विस्तार से जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए।
Posted By: Yogeshwar Sharma
Source link
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन

