Logo
Breaking News Exclusive
नए साल से पहले प्रमोशन का तोहफा, लिस्ट में देखिए अफसरों के नाम रायपुर में 23 जनवरी से लागू होगा कमिश्नर सिस्टम, एक्सपो से गाड़ी खरीदने पर लाइफ टाइम 50% रोड-टैक्स की छूट, राइस मिलर्स क हिस्ट्रीशीटर के कनपटी-पीठ और प्राइवेट पार्ट में गोली मारी, 25 फीट नीचे फेंकी अर्धनग्न लाश 59 निरीक्षक, SI और ASI के तबादले, कई थानों के बदले प्रभारी गरियाबंद में खपा रहे अवैध धान, 6 गाड़ियों से 20 लाख का 1470 बोरा धान जब्त, कठघरे में राजस्व चेक पोस्ट ? 90 दिनों की टेस्टिंग के बाद IPTV Subscriptions की रैंकिंग, जानिए Top 3 iptv services 2026 11 से ज्यादा लोग घायल, माघ मेले की आस्था पर भारी पड़ी रफ्तार? हवाई जहाज से आने, दरबार और धर्मांतरण पर धीरेंद्र शास्त्री के बयान से छिड़ी बहस तीन महीने पहले कर चुका था दूसरी शादी, आखिरी बार मिलने बुलाकर सनकी प्रेमी ने किया कांड Priyanka Gandhi के बेटे की सगाई की चर्चा तेज, जानिए कौन है गर्लफ्रेंड Aviva Beg ? नए साल से पहले प्रमोशन का तोहफा, लिस्ट में देखिए अफसरों के नाम रायपुर में 23 जनवरी से लागू होगा कमिश्नर सिस्टम, एक्सपो से गाड़ी खरीदने पर लाइफ टाइम 50% रोड-टैक्स की छूट, राइस मिलर्स क हिस्ट्रीशीटर के कनपटी-पीठ और प्राइवेट पार्ट में गोली मारी, 25 फीट नीचे फेंकी अर्धनग्न लाश 59 निरीक्षक, SI और ASI के तबादले, कई थानों के बदले प्रभारी गरियाबंद में खपा रहे अवैध धान, 6 गाड़ियों से 20 लाख का 1470 बोरा धान जब्त, कठघरे में राजस्व चेक पोस्ट ? 90 दिनों की टेस्टिंग के बाद IPTV Subscriptions की रैंकिंग, जानिए Top 3 iptv services 2026 11 से ज्यादा लोग घायल, माघ मेले की आस्था पर भारी पड़ी रफ्तार? हवाई जहाज से आने, दरबार और धर्मांतरण पर धीरेंद्र शास्त्री के बयान से छिड़ी बहस तीन महीने पहले कर चुका था दूसरी शादी, आखिरी बार मिलने बुलाकर सनकी प्रेमी ने किया कांड Priyanka Gandhi के बेटे की सगाई की चर्चा तेज, जानिए कौन है गर्लफ्रेंड Aviva Beg ?

: इस खदान में मिलता है वर्ल्ड क्लास बेशकीमती हीरा: बिना लाइसेंस हो रही खुदाई, जानें क्यों सुर्खियों में है पायलीखंड

News Desk / Mon, Nov 28, 2022


रायपुर: देश की सबसे बड़ी हीरा खदानों में से एक पायलीखंड में इन दिनों तस्करों का कब्जा है। यहां बड़े पैमाने पर अवैध खुदाई से हर रोज बड़ी मात्रा में हीरा निकालकर उसकी तस्करी हो रही है। दरअसल, खदान चालू करने के लिए सरकार द्वारा हाईकोर्ट में याचिका दायर करने के बाद से ही यह खदान सुर्खियों में है। नदी-नालों से होकर गुजरती कच्ची सड़क, टूटे हुए तार के घेरे, सुरक्षाकर्मियों के उजड़े हुए बैरक यह बताने के लिए काफी है कि छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के पायलीखंड की वर्ल्ड क्लास बेशकीमती हीरा खदान की सुरक्षा कितनी मजबूत है। यही नहीं खदान के लगभग 10 किमी के दायरे में गहरे गढ्ढे हैं। ग्रामीणों की माने तो पुलिस की आवाजाही बरसात में नदी उफान पर होने के कारण जब बंद हो जाती है तो यहां तस्करों को जमावड़ा लग जाता है।

32 साल पहले पायलीखंड में हीरा होने की पुष्टि हुई थी। सन 2000 में छतीसगढ़ पृथक राज्य बनते ही खदान की सुरक्षा का जिम्मा सीआरपीएफ को सौंप दिया गया। 2009 में इस घने जंगली इलाके को नक्सलियों ने अपना ठिकाना बना लिया। इसके बाद शासन ने सुरक्षा के लिहाज से तैनात सुरक्षा बल को यहां से हटा लिया। सुरक्षा जवानों के हटते ही नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों के बैरक तो तड़कर यहां अपनी पैठ मजबूत कर ली। अब यह पूरी खदान खुली हुई है।

2016 से हो रही है तस्करी
2016 तक नक्सलियों के सहारे यहां बड़े पैमाने पर हीरा की अवैध तस्करी जारी रही। 2016 में जब पायलीखंड के नाम पर जुगाड़ में थाना खोला गया तो तस्करी पर अंकुश जरूर लगा मगर तस्करी बंद नही हुई। आंकड़े बताते है कि 5 साल में पुलिस ने 12 मामले में 19 तस्करों को दबोचा था। उनसे 2210 नग हीरे के जब्त किए गए। जिनकी कीमत 2 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई गई।

4600 वर्गमीटर में फैली है खदान
जानकारों के मुताबिक पायलीखंड खदान 4600 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली है। अविभाजित मध्यप्रदेश के दौरान खदान से हीरा निकालने की अनुमति वी विजय कुमार के डिबियर्स कम्पनी को दी गयी थी। कंपनी ने यहां पंडरी पानी गांव मे अपनी लैब और माइनिंग की बड़ी मशीन भी स्थापित की। कंपनी का काम शुरू होता इससे पहले ही छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश से अलग राज्य बन गया। प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री अजित जोगी ने डिबियर्स कंपनी के साथ हुए अनुबंध में गड़बड़ी की शिकायत पर इसे निरस्त कर दिया। कंपनी, सरकार के फैसले के खिलाफ कोर्ट गई जहां 2008 से मामला हाईकोर्ट में चल रहा है।
इसे भी पढ़ें-
अवैध बालू खनन से मोक्षदायिनी फल्गु नदी का अस्तित्व पड़ा खतरे में, कई अन्य नदियों में भी फल-फूल रहा अवैध कारोबार

राजस्व के लिए कोर्ट गई सरकार
भूपेश सरकार ने अब इस मामले में पहल की है। सरकार ने खदानों के व्यावसायिक खनन की प्रक्रिया तेज करने के लिए कोर्ट में लंबित मामले की अर्जेन्ट हियरिंग याचिका दायर की है। अब हाईकोर्ट इस पर यदि कोई जल्द फैसला सुनाता है तो खदान से मिलने वाले राजस्व से न केवल प्रदेश की तिजोरी बढ़ेगी बल्कि स्थानीय लोगो को भी बड़े स्तर पर रोजगार के अवसर मिलेंगे।

रिपोर्ट- सोमेश पटेल


Source link

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन