: सीएम भूपेश बघेल ने कहा- केंद्र सरकार से कर्मचारियों के पेंशन की बकाया राशि लेकर रहेंगे
सीएम भूपेश ने लिखा था पत्र
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 5 माह पहले 2 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर यह राशि छत्तीसगढ़ सरकार को वापस करने के लिए पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण को निर्देशित करने का अनुरोध किया था। शासकीय कर्मचारी तथा उनके परिजनों के सुरक्षित भविष्य के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए राज्य शासन द्वारा किए गए निर्णय का क्रियान्वयन किया जा सके इस पर केंद्र सरकार की ओर से जवाब आ गया है। जिसमें केंद्र सरकार ने कहा है कि वह राशि नहीं लौट आएंगे इसका कारण भी नहीं बताया है।
इसे भी पढ़ें-
राज्य सरकार के पास पुख्ता आंकड़ों के अनुसार एनएसडीएल को 1 नवंबर 2004 से 31 मार्च 2022 तक कुल 11850 करोड़ की राशि देना है। वहीं, वर्तमान में इस राशि का मूल्य लगभग 17240 करोड रुपए हो गया है। राज्य सरकार द्वारा इन सभी तथ्यों से पेंशन निधि विनियामक व विकास प्राधिकरण को जानकारी देते हुए इस राशि को वापस राज्य सरकार को देने का अनुरोध किया था।
रिपोर्ट- रोहित बर्मन
Source link
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन