: कौन हैं ऋचा जोगी जिन्होंने बच्चे को गोद में बैठाकर दी भूपेश सरकार को चुनौती, जानें क्या है मामला
कोर्ट में दूंगी चुनौती
उन्होंने कहा कि मैं इस गैरकानूनी एफआईआर को कोर्ट में चैलेंज करूंगी और दूषित मानसिकता वाले हमारे जोगेरिया ग्रसित विरोधियों को यह चेतावनी देती हूं कि मैं अजीत जोगी की बहू ऋचा जोगी हूं। आपकी इन तुच्छ हथकंडों से कतई घबराने वाली नही हूं। मैं मां हूं, मेरी हिम्मत का आप मुकाबला नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि जोगी जन अधिकार पदयात्रा आपकी जड़ों को हिला देगी।
क्या है मामला
पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद मरवाही सीट पर उपचुनाव में जोगी परिवार ने ऋचा जोगी को मैदान में उतारने का निर्णय लिया था। इसके बाद ऋचा जोगी की जाति को लेकर संत कुमार नेताम ने एक याचिका दायर की थी। मरवाही उपचुनाव के दौरान ऋचा जोगी का अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र निरस्त किया गया था। इस मामले में राज्य स्तरीय छानबीन समिति के निर्देश पर अब सामाजिक परिस्थिति कारण प्रभावी करण अधिनियम 2013 की धारा 10 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। अब इस मामले में FIR दर्ज कराया गया है।
इसे भी पढ़ें-
कौन हैं ऋचा जोगी
ऋचा जोगी छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पुत्रवधू और अमित जोगी की पत्त्नी हैं। ऋचा जोगी मानव संसाधन में एमबीए हैं। उन्होंने मैनेजमेंट की पढ़ाई भिलाई के शंकाराचार्य कॉलेज से की। वो इस समय अपने पति के साथ राजनीति में सक्रिय हैं।
Source link
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन