Logo
Breaking News Exclusive
90 दिनों की टेस्टिंग के बाद IPTV Subscriptions की रैंकिंग, जानिए Top 3 iptv services 2026 11 से ज्यादा लोग घायल, माघ मेले की आस्था पर भारी पड़ी रफ्तार? हवाई जहाज से आने, दरबार और धर्मांतरण पर धीरेंद्र शास्त्री के बयान से छिड़ी बहस तीन महीने पहले कर चुका था दूसरी शादी, आखिरी बार मिलने बुलाकर सनकी प्रेमी ने किया कांड Priyanka Gandhi के बेटे की सगाई की चर्चा तेज, जानिए कौन है गर्लफ्रेंड Aviva Beg ? 200 अंक गिरकर संभला बाजार, Nifty में मामूली तेजी 50% Allowance Hike से 5,000 पायलटों को राहत 5 दिन की तेजी के बाद चांदी ₹4,000 गिरी, सोना भी फिसला पहले दिन Double Return, Investors को जबरदस्त फायदा कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए Latest News, क्या Arrears मिलने की संभावना है ? 90 दिनों की टेस्टिंग के बाद IPTV Subscriptions की रैंकिंग, जानिए Top 3 iptv services 2026 11 से ज्यादा लोग घायल, माघ मेले की आस्था पर भारी पड़ी रफ्तार? हवाई जहाज से आने, दरबार और धर्मांतरण पर धीरेंद्र शास्त्री के बयान से छिड़ी बहस तीन महीने पहले कर चुका था दूसरी शादी, आखिरी बार मिलने बुलाकर सनकी प्रेमी ने किया कांड Priyanka Gandhi के बेटे की सगाई की चर्चा तेज, जानिए कौन है गर्लफ्रेंड Aviva Beg ? 200 अंक गिरकर संभला बाजार, Nifty में मामूली तेजी 50% Allowance Hike से 5,000 पायलटों को राहत 5 दिन की तेजी के बाद चांदी ₹4,000 गिरी, सोना भी फिसला पहले दिन Double Return, Investors को जबरदस्त फायदा कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए Latest News, क्या Arrears मिलने की संभावना है ?

: मिशन 2023 के लिए कांग्रेस की रणनीति, सत्ता में वापसी के लिए पुनिया-मरकाम किस क्षेत्र का करेंगे दौरा

News Desk / Mon, Oct 24, 2022


रायपुर: छत्तीसगढ़ में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों (Chhattisgarh assembly elections 2023) को देखते हुए भाजपा-कांग्रेस अपनी-अपनी रणनीति बना रही हैं। दिवाली के त्योहार के बाद कांग्रेस राज्य में अपने मिशन की शुरुआत करेगी। जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम बस्तर संभाग का दौरा 28 अक्टूबर से शुरू करेंगे। बता दें कि ये दौरान पहले अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में तय किया गया था लेकिन बाद में पार्टी ने इसे रद्द कर दिया था। हालांकि पार्टी ने यह साफ नहीं किया था कि आखिर दौरे को किस कारण से निरस्त किया जा रहा है। अब एक बार फिर से इसकी शुरुआत होने वाली है।

पहले फेज में 6 सीटों पर फोकस
छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनावों को देखते हुए पार्टी अपने बस्तर दौरे के पहले फेज में 12 में से 6 विधानसा सीटों पर फोकस करेगी। सगंठन यहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर विधायकों का भी फीडबैक लेंगे। इसके साथ ही राज्य सरकार के काम की जमीनी हकीकत देखेंगे उसके बाद 2023 के चुनावों के लिए इस क्षेत्र के लिए प्लान तैयार किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें-
रमन सिंह ने कहा- विधानसभा चुनाव लड़ना है या फिर लोकसभा पार्टी तय करेगी, लखमा बोले- मार्गदर्शक मंडल में जाएंगे

5 दिन में 6 सीटों का दौरा
प्रदेश प्रभारी पीएल पूनिया और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के 5 दिनों का दौरा 28 अक्टूबर से शुरू होगा और इस दौरान दोनों नेता 6 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। बताया जा रहा है कि संगठन के अधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगों से मुलाकात कर सरकार के कामकाज का फीडबैक लेगें।

बस्तर संभाग कांग्रेस का गढ़
बस्तर संभाग को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। जब राज्य में भाजपा की सरकार थी तब भी कांग्रेस का प्रदर्शन यहां अच्छा था। 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बस्तर की 12 में से 11 सीटों पर जीत दर्ज की थी। बता दें कि विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर इसलिए पार्टी के द्वारा इस क्षेत्र को चुना गया है। 2013 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने इस क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया था।

आदिवासी वोटर्स पर फोकस
बता दें कि बस्तर संभाग में आदिवासी वोटर्स निर्णायक भूमिका में होते हैं। ऐसे में संगठन के पदाधिकारी अभी से आदिवासी वोटर्स को साधने के लिए रणनीति बना रहे हैं। कांग्रेस बस्तर के सीटों की समीक्षा शुरू करने जा रही है। पुनिया-मरकाम 28 अक्टूबर को जगदलपुर विधानसभा का दौरा करेंगे।

बीजेपी कर चुकी है दौरा
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अहम माने जाने वाले बस्तर संभाग का दौरा बीजेपी पहले ही कर चुकी है। जानकारी के अनुसार, यहां आरएसएस कार्यकर्ता भी एक्टिव हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और नेता प्रतिपक्ष ने इस क्षेत्र का 5 दिनों का दौरा करके आम लोगों से फीडबैक लिया था।


Source link

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन