: सड़क पर बिछ गई लाशें: बेलगाम ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को रौंदा, मौत से परिवार में पसरा मातम
गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद (Road accident in Gariaband) में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. सड़कें खून से लाल हो रही हैं. लगातार राहगीरों की मौत हो रही हैं. इससे लोगों में आक्रोश है. हाल ही में अमलीपदर क्षेत्र में आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें २ लोगों की मौत हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक एक बाइक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई. हादसा दोपहर 3 बजे के आसपास हुआ है. जयलाल नागेश और बहादुर निषाद अपने गांव डाबड़ीगुड़ा से बाइक पर सवार होकर अमलीपदर के लिए निकले थे. गांव से महज कुछ दूरी पर ही सड़क हादसे का शिकार हो गए.
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार दोनों सामने से आ रहे टैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गए. हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही अमलीपदर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई पश्चात शव पीएम के लिए रवाना कर दिए. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए.
ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है. पुलिस ने ट्रेक्टर जब्त कर चालक की पतासाजी शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन