छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

प्यार में कातिल का खूनी खेल: दिनदहाड़े चाकू मारकर लड़की की हत्या, बहन पर भी अटैक, पढ़िए मर्डर का LOVE कनेक्शन

Girl murder in Bhilai of Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के भिलाई में एक नाबालिग लड़की की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या कर (Girl murder in Bhilai of Chhattisgarh: ) दी गई। वहीं, उसकी छोटी बहन पर भी हमला किया गया।

राजेंद्रग्राम कत्ल BREAKING: एक युवक की सरेराह हत्या से थर्राया इलाका, पटक-पटक कर मार डाला, कत्लकांड से फैली सनसनी, कातिल फरार

बताया जा रहा है कि युवक ने युवती पर इसलिए हमला किया क्योंकि वह उससे प्यार करने लगी थी। यहीं से आकर जवारा विसर्जन के दौरान युवक ने ऐसा करते हुए दे दिया। मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है।

दोस्त ने किया दोस्त का कत्ल: शराब पीने के दौरान विवाद हुआ तो डंडे से पीटकर मार डाला, फिर सड़क पर फेंक आया शव

पुलिस ने बताया कि आज सुबह शीतला मंदिर इंदिरा नगर में दोपहर तीन बजे. विवेक का नाम महेश यादव है। वह शीतला तालाब के पास नुक्कड़ पर रहता है। दो बहनों की 16 वर्षीय बड़ी बहन से उसका अफेयर था, जिस पर उसने जानलेवा हमला कर दिया।

जमीन के लिए चाचा का कत्ल: पटवारी के सामने ही भतीजों ने पत्थर से कुचल दिया सिर, भागते समय पुलिस ने पकड़ा

महेश कुछ महीने पहले चोरी के मामले में जेल गया था और एक महीने पहले ही जेल से छूटकर आया है। जेल जाने के बाद युवती का दूसरे लड़के से अफेयर हो गया।

MP में नाबालिग बेटी का कत्ल: पत्थर से कुचलकर सुला दी मौत की नींद, रेलवे ट्रैक के पास लहूलुहान मिली लाश

जब महेश ने जेल से बाहर आकर लड़की को मिलने के लिए बुलाया तो लड़की ने मिलने से इनकार कर दिया. उसने बताया कि वह दूसरे लड़के से प्यार करती है और अब उससे कोई संबंध नहीं रखना चाहती।

अवैध संबंध के शक में कत्ल: जल्लाद पति का खूनी खेल, नाबालिग पत्नी को मार डाला, पढ़ि पूरी वारदात

महेश इस बात से रंजिश रख रहा था। जवारा विसर्जन के दौरान उसने आखिरी बार युवती को मिलने के लिए बुलाया था। किशोरी अपनी छोटी बहन के साथ वहां पहुंची तो उसने चाकू से दोनों पर जानलेवा हमला कर दिया। जहां छोटी बहन बुरी तरह घायल हो गई, वहीं बड़ी बहन की मौत सीने में चाकू लगने से हो गई।

Murder of girl in Durg: Girl murder in Durg
Murder of girl in Durg: Girl murder in Durg
Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button