सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : ANI
विस्तार
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में गुरुवार को जमीन विवाद के चलते दो युवकों ने अपने ही चाचा की हत्या कर दी। चाचा जमीन के सीमांकन को लेकर पटवारी दफ्तर पहुंचा था। वहीं पर आरोपी भी पहुंच गए और पटवारी व रेवेन्यु इंस्पेक्टर के सामने पत्थर से सिर कुचलकर चाचा को मार डाला। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर के सोनलोहर्षि गांव से खोलबहरा साहू (67) तनोद गांव में जमीन का सीमांकन कराने के लिए पहुंचा था। वह पटवारी कार्यालय के सामने बैठा और पामगढ़ रेवेन्यु इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह अपने ऑफिस में सीमांकन की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान उसका भतीजा संतोष साहू अपने भाई उत्तम के साथ वहां पहुंच गया। दोनों भाई सीमांकन का विरोध करने लगे।
हंगामा बढ़ता देख पटवारी ने दोनों भतीजों से भी आवेदन देने के लिए कहा। इस बीच संतोष और उत्तम ने अपने चाचा से हाथापाई करना शुरू कर दिया। दोनों को पटवारी और आरआई ने रोकने का प्रयास किया और उन्हें कार्यालय से बाहर जाने को कहा। इस पर तीनों दफ्तर से बाहर निकल गए। बाहर भी उनका विवाद जारी रहा। आरोप है कि इस दौरान दोनों भाइयों ने पत्थर से चाचा का सिर फोड़कर हत्या कर दी।