शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के जयसिंह नगर वन क्षेत्र में जंगली भालू को मारकर उसके गुप्तांग काट दिए जाने का मामला सामने आया है. भालू के शिकार मामले में वन विभाग ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं वन विभाग ने भालू का पोस्टमार्टम कराकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया है. मामला अमझोर के दरैन बरटोला का है.
शहडोल सीसीएफ पीके वर्मा ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा भालू का शिकार किया गया है. उसके नाखून और गुप्तांग काटकर ले जाने की घटना सामने आई है. ऐसे में जल्द ही भालू के शिकारियों को पकड़कर कार्रवाई की जाएगी. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बता दें कि ऐसा माना जाता है कि भालू के अंडकोष और पित्त की थैली से बनी औषधि यौन शक्ति को बढ़ाती है. जब से यह बात आम हो गई है, तब से तस्करों ने केवल भालुओं की नस्ल को ही खत्म करने की ठान ली है. भालुओं का शिकार करने के बाद उसका लिंग और नाखून निकालते हैं. उन्हें बाहर अच्छे दामों पर बेचते हैं. हालांकि शहडोल में ऐसी घटना पहली बार देखने को मिली है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें