MP की ये महिला मोदी को देगी 25 बीघा जमीन: बोली- 14 बेटों में से मोदी मेरा सबसे खास बेटा, रोज सुबह देखती है पीएम की फोटो
![MP की ये महिला मोदी को देगी 25 बीघा जमीन: बोली- 14 बेटों में से मोदी मेरा सबसे खास बेटा, रोज सुबह देखती है पीएम की फोटो MP की ये महिला मोदी को देगी 25 बीघा जमीन: बोली- 14 बेटों में से मोदी मेरा सबसे खास बेटा, रोज सुबह देखती है पीएम की फोटो](https://i0.wp.com/mpcgtimes.com/wp-content/uploads/2023/06/IMG-20230627-WA0001.jpg?fit=1200%2C675&ssl=1)
राजगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 27 जून को मध्य प्रदेश के भोपाल दौरे पर हैं. राजगढ़ जिले की एक बुजुर्ग महिला ने कहा है कि मोदी मेरा बेटा है. महिला की उम्र 100 साल बताई जा रही है. बुजुर्ग महिला ने कहा कि मेरे 14 बेटे हैं, लेकिन मोदी भी मेरे बेटे हैं. मैं मोदी को अपना बेटा मानता हूं क्योंकि वह मुझे मुआवजा दे रहे हैं. वह हर माह गेहूं देते हैं और पेंशन भी दे रहे हैं. महिला ने यहां तक कहा कि मैं अपनी 25 बीघा जमीन मोदी को दे दूंगी. मैं पीएम मोदी से मिलना चाहता हूं.
महिला ने कहा कि मैंने मोदी को कई बार टीवी पर देखा है. मैं उससे मिलना चाहता हूं लेकिन मुझे उससे कौन मिलवाएगा. मैं हर दिन मोदी की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करता हूं. मेरे सभी बच्चों में मेरा बेटा सबसे खास है. बुजुर्गों को घर उपलब्ध करा रहे और खाने-पीने की चीजें दे रहे हैं.
पीएम का शहडोल दौरा रद्द: अब इस दिन आएंगे मोदी, जानिए क्या है नई तारीख ?
महिला मांगी बाई मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के हरिपुरा जागीर गांव की रहने वाली है. परिजनों ने बताया कि महिला की उम्र करीब 100 वर्ष है. महिला ने बताया कि उसने अपने घर की दीवार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगा रखी है. महिला रोज सुबह उठकर सबसे पहले पीएम मोदी की फोटो देखती है.
MP में PM मोदी का रोड शो कैंसिल: दूसरी बार हुआ रद्द, शहडोल दौरे पर भी सस्पेंस बरकरार
महिला ने कहा कि मैं एक बार मोदी के सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद देना चाहती हूं. महिला ने यह भी कहा कि पीएम से मिलकर मैं उनसे यह भी कहना चाहती हूं कि मेरी पेंशन थोड़ी और बढ़ा दी जाए.
महिला ने कहा कि मेरी 12 बेटियां और 2 बेटे हैं. महिला ने कहा कि 14 बच्चे मेरे लिए उतने उपयोगी नहीं हैं जितने मोदी हैं. मैं रोज सुबह उसकी फोटो देखता हूं. मोदी के कारण ही हमारा परिवार फल-फूल रहा है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS