विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में खौफनाक वारदात हुई है. विंध्याचल एक्सप्रेस में सोमवार की रात एक युवती ने युवक के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया. जिससे युवक गंभीर रूप से झुलस गया. ट्रेन गंजबासौदा से दमोह जा रही थी. इसी दौरान रात साढ़े आठ बजे गंजबासौदा रेलवे स्टेशन के बाहर डी-4 कोच में यह घटना हुई है.
गंजबासौदा से दमोह जा रही
जीआरपी अधिकारियों के मुताबिक रात में भोपाल निवासी सचिन साहू के ऊपर तेजाब फेंकने की सूचना मिली. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सचिन के भाई लोकेश साहू ने बताया कि सचिन विदिशा में ऑफिस में काम करता है. उसने डेढ़ महीने पहले ही नौकरी ज्वाइन की थी.
चेन पुलिंग कर भाग युवती
युवक पर तेजाब फेंककर युवती बैतोली फाटक के पास चेन पुलिंग कर भाग गई. घटना के बाद बोगी में भगदड़ मच गई थी. सूचना मिलते ही वह जवानों के साथ स्टेशन पहुंचे और युवक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. उन्होंने बताया कि घायल युवक पचमा रोड़ कर्मादेवी तिराहा निवासी 30 वर्षीय सचिन साहू से पूछताछ की जा रही है.
एसपी ने दिए जांच के आदेश
तेजाब फेंकने से युवक का चेहरा और हाथ बुरी तरह झुलस गया है. फिलहाल युवक भी बोलने की स्थिति में नहीं है, इसलिए उसका बयान नहीं हो सका है. रेलवे एसपी ने मामले की जांच के बाद मामले की जांच के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही ज्वलनशील पदार्थ फेंकने के कारण आस पास बैठे लोगों के हाथ पैरों पर भी तेजाब का असर हुआ है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001