जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

डिंडौरी में यात्री बस ने स्कूटी को रौंदा: एक छात्र की मौत, दूसरा घायल, कोचिंग से वापस जा रहे थे घर

MP Dindori Passenger bus collided with scooty student died: एमपी के डिंडोरी जिले में बायपास पर राय सिटी के पास एक यात्री बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में एक नाबालिग छात्र की मौत हो गई। दूसरे घायल छात्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से बस चालक फरार है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

कोचिंग से घर लौट रहे थे छात्र

जानकारी के अनुसार नाबालिग छात्र अमन बरकड़े पुत्र फूलचंद और पार्थ ठाकुर पुत्र पीतांबर ठाकुर स्कूटी क्रमांक एमपी 20 एसबी 5257 पर सवार होकर बायपास से कोचिंग से लौट रहे थे। तभी सामने से आ रही बस क्रमांक एमपी 18 बी 59 15 ने नियंत्रण खो दिया और उन्हें टक्कर मार दी।

MP में खूनी परंपरा में अब तक 14 की मौत: एक दूसरे पर करते हैं पत्थरों की बौछार, जानिए क्या है Pandhurna Gotmar Mela ?

हादसे में छात्र स्कूटी समेत बस के नीचे फंस गया, जबकि दूसरा छात्र पार्थ ठाकुर घायल हो गया, उसके पैर में चोट आई है। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से बस चालक फरार है। मृतक अमन बरकड़े के माता-पिता घटनास्थल पर बदहवास हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button