गांव-गांव गली-गली बिक रही अवैध शराब: डिंडौरी में ठेकेदार के गुर्गे गाड़ियों से सप्लाई कर रहे देशी-विदेशी मदिरा, आबकारी अधिकारी बोले- जानकारी भेजिए कार्रवाई करेंगे
गणेश मरावी, डिंडोरी। मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले के समनापुर थाना क्षेत्र में जुआ और अवैध शराब का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। गली-गली में अवैध देशी-विदेशी शराब बेची जा रही है। ठेकेदार के गुर्गों कार और बाइक से हर दिन विदेशी शराब की खेप गांवों में पहुंचा रहे है। इस ओर न तो स्थानीय पुलिस ध्यान दे रही है और न ही आबकारी विभाग के अधिकारी।
या यूं कहें कि अधिकारियों के संरक्षण में शराब का कारोबार बेलगाम जारी है। वहीं शराब की सहज उपलब्धता के कारण युवा वर्ग नशे की लत में भी फंसते जा रहे हैं। जबकि प्रशासन नशा मुक्ति के लिए अभियान चला रही है, लेकिन यह अभियान भी दिखावा साबित हो रहा है।
अधिकारियों के निर्देश की अनदेखी
कलेक्टर और एसपी ने कई बार अवैध भारतीय और विदेशी शराब की बिक्री रोकने के निर्देश दिए हैं, लेकिन अब तक स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी अवैध अंग्रेजी शराब की बिक्री रोकने में विफल रहे हैं। बल्कि, अवैध देशी और विदेशी शराब का कारोबार दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। आबकारी विभाग के अधिकारियों को कई बार समनापुर थाना क्षेत्र में अवैध शराब बेचे जाने की जानकारी दी गई है, लेकिन वे कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
शराब ठेकेदार ने एजेंट नियुक्त किया
जानकारी के अनुसार, ठेकेदार ने अवैध देशी और विदेशी शराब के कारोबार को बढ़ाने के लिए अलग से एजेंट नियुक्त किया है, जो इसे गांवों तक पहुंचाने में मदद करता है। गांवों में किराना दुकानों की आड़ में अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे हैं, जो पुलिस की नजर में नहीं आ रहा है।
इन गांवों में मिलती है अवैध देशी और विदेशी शराब
समनापुर थाना क्षेत्र के समनापुर पुल पार, अंडई, किकरिया, चंद्रानी, गौरकनहारी और बम्हनी के आसपास के इलाकों में अवैध भारतीय और विदेशी शराब बेची जा रही है। अब देखना यह है कि आबकारी विभाग के अधिकारी जांच कर कार्रवाई करेंगे या जिला मुख्यालय में सोते रहेंगे।
आबकारी अधिकारी बोले- जानकारी भेजिए कार्रवाई करेंगे
इस मामले को लेकर आबकारी अधिकारी मंशाराम उइके ने कहा कि जिन स्थानों पर अवैध भारतीय व विदेशी शराब बेची जा रही है, उनकी जानकारी भेजें, हम जल्द ही जांच कर कार्रवाई करेंगे।
इसे भी पढ़ें- Nirahua-Amrapali Suhagrat Video: निरहुआ और आम्रपाली ने पलंग पर मचाया गर्दा, बोल्ड सीन देख हो जाएंगे मदहोश
इसे भी पढ़ें- India’s Best Sex Tablets: Names, Prices, Uses, Benefits and Side Effects
इसे भी पढ़ें- Sex Power Increasing Tablets: एक गोली का 1 से 7 घंटे रहेगा असर, Viagra, Cialis, Levitra, Kamagra, KamaSutra LongLast
इसे भी पढ़ें- Indian Bhabhi Sexy Video: इंडियन भाभी की कर्वी फिगर देख हो जाएंगे पागल, पार की बोल्डनेस की सारी हदें, डीपनेक ब्लाउज में….
इसे भी पढ़ें- Indian Girl Bra Hot Sexy Video: रेड साड़ी और ब्लैक ब्लाउज में भाभी का जलवा, उछल-उछलकर लगा रही ठुमके
इसे भी पढ़ें- Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS