भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित संविदा कर्मचारियों के सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान सीएम ने कहा कि आज वह सभी की मांगों को पूरा करने आये हैं. सीएम ने कहा कि मैं निर्णय ले रहा हूं कि हर साल संविदा कर्मचारियों की संविदा प्रक्रिया समाप्त की जाए. साथ ही आपको नियमित कर्मचारियों के बराबर वेतन भी दिया जाएगा. सीएम ने कहा कि आप लोगों को सेवानिवृत्ति पर ग्रेजुएटी और राष्ट्रीय पेंशन योजना का भी लाभ दिया जायेगा. नियमित कर्मचारियों के बराबर छुट्टियाँ भी दी जाएंगी.
संविदा कर्मचारियों के लिए सीएम ने की ये घोषणाएं
नेशनल पेंशन स्कीम का लाभ सबको दिया जाएगा।
नियमित कर्मचारियों के समान 100 प्रतिशत वेतन दिया जाएगा। (अभी 90 प्रतिशत मिलता है वेतन)
अनुकंपा नियुक्ति का लाभ मिलेगा।
रिटायर्मेंट पर ग्रेजुएटी मिलेगी।
अवकाश नियमित कर्मचारियों के बराबर मिलेगा।
प्रदर्शन के दौरान दर्ज केस वापस होंगे।
कटा हुआ वेतन वापस होगा।
नियमित नियुक्ति में 50 % आरक्षण मिलेगा।
प्रतिवर्ष अनुबन्ध की प्रक्रिया समाप्त करने की घोषणा।
सीएम ने कहा कि मेरे भांजे-भांजियों आज तुम्हारे चहरे की मुस्कुराहट ने मेरी जिंदगी सार्थक कर दी। आज इक्युएशन बदली हुई है, क्योंकि इससे पहले कहा जाता था कि ‘चाहे कोई मजबूरी हो मांग हमारी पूरी हो’ कहते हुए एक तरफ अधिकारी और एक तरफ कर्मचारी दिखते थे। आज मैं और मेरे मंत्री आप सभी का स्वागत करने आए हैं। प्रिय भांजे-भांजियों आपके इस प्यार पर तो जिंदगी न्यौछावर है।
शादी में दहेज मांगने वाले नहीं बन सकेंगे जज! पहली बार किसी परीक्षा के लिए रखी ये शर्त
सीएम ने कहा, आप सभी ने बहुत अद्भुत काम किया है, मुझे कहने में कोई हिचक नहीं है कि आप लोगों ने नियमित कर्मचारी से कदम से कदम मिलाकर काम किया है और जरूरत पड़ी तो उनसे ज्यादा काम करके भी दिखाया है। मैं कोरोना काल में मुख्यमंत्री बना था और उस समय आप लोगों ने अपनी जान की बाजी लगाकर जनता की जिंदगी बचाने का काम किया। आप सब लोगों को प्रणाम करता हूं।
सीएम ने कहा, आज मध्यप्रदेश तेजी से बढ़ रहा है, हमारी इस साल विकास दर 16 प्रतिशत से ज्यादा है, जबकि पिछले साल तो 19 प्रतिशत थी, हम देश में नंबर-1 हैं। मध्यप्रदेश की पर कैपिटी इनकम बढ़ रही है, बजट का साइज बढ़ रहा है, सड़कों का जाल बिछ रहा, स्वास्थ्य केंद्रों की श्रृंखला, सिंचाई की सुविधाओं का विस्तार हो रहा है, पीने के पानी का इंतजाम, ग्रामीण सड़कें, सीएम राइज स्कूलों में सभी विभाग ने बढ़-चढ़कर काम किया और अब हमारा मध्यप्रदेश हिंदुस्तान में सम्मानजनक मुकाम बनाने में सफल हुआ है।
सीएम ने कहा, आप लोगों की क्षमता और कार्यकुशलता नियमित कर्मचारियों से रत्ती भर भी कम नहीं है, बल्कि कई मामले में ज्यादा है, तकनीकी मामले में आप लोग काफी आगे हैं, आप लोगों में सेवा का भाव है। आप मेरे बाएं-दाएं हाथ के साथ-साथ मेरे दिल भी हैं, चाहे एएनएम, स्टाफ नर्स, लैब टैक्निशियन, फार्मासिस्ट हों या चाहे गर्मी, बरसात और रात-दिन का भेद मिटाकर मध्यप्रदेश को उजाला देने वाले हमारे विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारी, पंचायत विभाग के कर्मचारी, शिक्षा, खेलकूद एवं युवा कल्याण के हों आप सबने अपने-अपने कामों को बेहतर तरीके से अंजाम देकर मध्यप्रदेश की इज्जत और सम्मान को बढ़ाया है।
सीएम ने कहा, मध्यप्रदेश का आज जो भव्य स्वरूप बनकर तैयार हो रहा है, उसकी नींव के पत्थर हैं हमारे संविदाकर्मी हैं।भांजे-भांजियों, मैं तुम्हारी जिंदगी से अनिश्चितता समाप्त करने आया हूं, मैं फैसला कर रहा हूं कि संविदा कर्मचारियों की प्रतिवर्ष अनुबंध की प्रक्रिया समाप्त की जाती है। गर्दन पर तलवार लटकाकर ये कहना कि काम कर, नहीं तो गर्दन कटी ये मानवीय कृत्य नहीं है। कई लोगों ने तर्क दिए कि संविदाकर्मी काम इसीलिए करते हैं कि अगर एक साल में अनुबंध खत्म हो गया तो दोबारा रिन्यूअल नहीं होगा। मैं फैसला कर रहा हूँ कि संविदा कर्मचारियों की प्रतिवर्ष अनुबंध की प्रक्रिया समाप्त की जाती है। मुझे विश्वास है कि आप पहले से भी ज्यादा ईमानदारी से काम करोगे।
सीएम ने कहा, हम तय कर रहे हैं कि नेशनल पेंशन स्कीम का लाभ सभी को दिया जाएगा। ताकि हमारे रिटायरमेंट के बाद कुछ चीज ऐसी होना चाहिए, जिससे हम अपना बुढ़ापा आसानी से गुजार सकें। पिछली बार बात 90% की हुई थी लेकिन अब 100% केलकुलेशन मानकर सारा काम किया जाएगा। स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ सभी को प्रदान किया जाएगा, साथ ही अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाएगी। रिटायरमेंट पर ग्रेच्युटी की व्यवस्था की जाएगी। नियमित पदों पर भर्ती में 50% आरक्षण दिया जाएगा। नियमित कर्मचारियों के समान अवकाश की सुविधा दी जाएगी, विशेषकर मातृत्व अवकाश। कर्मचारियों का काटा हुआ वेतन वापस किया जाएगा और कोई केस भी नहीं चलेगा।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS