ट्रेंडिंगदेश - विदेशमध्यप्रदेशसियासतस्लाइडर

MP BJP से CM फेस गोपाल भार्गव ? कार्यक्रम में इशारों इशारों में कह दी सीक्रेट बात, मुख्यमंत्री की रेस में 5 सियासी चेहरे

MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने सीएम प्रोजेक्ट (MP BJP CM Face Minister Gopal Bhargav video viral) न करके और तीन-चार बड़े नेताओं को मैदान में उतारकर पार्टी में सीएम के लिए अंदरूनी लड़ाई शुरू कर दी है.

MP में कौन होगा कांग्रेस का CM फेस ? रणदीप सुरजेवाला ने इस नेता का लिया नाम, सियासी गलियारे में मची खलबली

MP BJP CM Face Minister Gopal Bhargav video viral

एमपी के सबसे वरिष्ठ विधायक और पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव अब सीएम की रेस में शामिल हो गए हैं. उनकी उम्मीदवारी के एक कार्यक्रम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. भार्गव ने इशारों-इशारों में सीएम बनने की इच्छा जाहिर कर दी है.

Minister Gopal Bhargav MP BJP CM Face Statment video viral

उन्होंने कहा कि मेरे गुरु जी ने कहा- एक चुनाव और लड़ो. गुरु का आदेश आया है तो शायद उनकी कोई इच्छा होगी. यह वचन परमेश्वर की ओर से आया है. मंत्री गोपाल भार्गव सागर जिले की रहली सीट से लगातार 8 बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. वे कमल नाथ सरकार के दौरान नेता प्रतिपक्ष थे.

भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए

गोपाल भार्गव गुरुवार को सागर के रहली स्थित प्रसिद्ध देवी सिद्ध पीठ टिकिटोरिया धाम में रोपवे के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जिसका वीडियो शनिवार (7 अक्टूबर) को सामने आया. भूमिपूजन कार्यक्रम में उन्होंने कहा- ‘मैं परेशान होता रहा, तब गुरु जी ने कहा कि जब इतना परेशान हो तो एक बार फिर चुनाव लड़ लो.

उन्होंने आगे कहा कि यह आखिरी चुनाव होगा. जो भी गुरु का आदेश है तो मुझे भी जरूर लगा कि इस बार चुनाव हो रहा है. किसी को मुख्यमंत्री के तौर पर पेश नहीं किया जा रहा है. यह नहीं बताया जा रहा है कि हम किसे मुख्यमंत्री बनाएंगे.

शायद किस्मत में कुछ लिखा है

जब गुरु का आदेश आया है तो यह संभव है और मुझे भी लगा कि गुरु की कोई इच्छा होगी. यह वचन परमेश्वर की ओर से आया है। गोपाल भार्गव ने कहा कि ऐसा नहीं है कि मेरी कोई चाहत है. क्योंकि लोगों को सरपंच बनने की चिंता है, पार्षद बनने की चिंता है. भगवान ने मुझे सब कुछ बनाया है.

नगर पालिका अध्यक्ष बनाया गया. इतने वर्षों तक विधायक बने रहे. इतने वर्षों तक मुझे मंत्री बनाने और उसके ऊपर सबसे बड़ा पद जो मुख्यमंत्री के बराबर होता है, उसके बाद मुझे विपक्ष का नेता बनाया गया. बाद में जब सरकार बदली तो मुझे लगता था कि मुझे विपक्ष का नेता बनाया गया है, जो सीएम के बराबर का पद है. शायद किस्मत में कुछ लिखा है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Advertisements
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: