नई दिल्लीस्लाइडर

अब विधायक फुंदेलाल देंगे इस्तीफा ? विधानसभा चुनाव से पहले क्यों छोड़ना चाहते हैं कुर्सी, MP-CG टाइम्स पर MLA का सनसनीखेज खुलासा..

अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में बुधवार को कांग्रेस के दो गुटों में विवाद हो गया. ये विवाद अब सियासी रूप धारण कर लिया है. इस विवाद से अब कांग्रेस जिला अध्यक्ष की कुर्सी दांव पर लग गई है. पुष्पराजगढ़ विधायक ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की. इससे कांग्रेसियों में हड़कंप मच गया है. वहीं विवाद के कारण दर्ज FIR भी राजनीतिक गलियारे में सुर्खियां का काम कर रही है. यूं कहें कि अनूपपुर कांग्रेस में फूट पड़ गई है. इस पड़े दरार को अब कांग्रेस जिलाध्यक्ष इस्तीफा देकर पाटना चाहते हैं, लेकिन पार्टी में खाई इतनी गहरी होती जा रही है कि अब कुर्सी भी शायद ही पाट सके.

शहडोल में दिल दहलाने वाला हादसा: बाइक की पेट्रोल टंकी फटने से जिंदा जला युवक, बस की टक्कर ने दी खौपनाक मौत

जिसकी गलती होगी कड़ी कार्रवाई की जाएगी

इस मामले में MP-CG टाइम्स ने पुष्पराजगढ़ विधानसभा के विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को से बातचीत की. इस दौरान विधायक फुंदेलाल ने कहा कि वे दो पक्षों में विवाद को लेकर चिंतित हैं. कांग्रेस में फीट जैसी कोई बात नहीं है, लेकिन जो कार्यकर्ताओं ने हरकत की है, उसकी जांच होगी. इसकी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को सौंपी जाएगी. इस पूरे विवाद में जिसकी गलती होगी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

MP में कत्ल और सुसाइड: पति ने लिखा- मेरी बीवी जय से करती है प्यार, इसलिए घोंट दिया गला, जानिए सुसाइड नोट में छिपे रहस्य

किसी योग्य कार्यकर्ता को दें पद

MP-CG टाइम्स से विधायक फुंदेलाल ने कहा कि वे अनूपपुर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष पद से वे इस्तीफा देना चाहते हैं. अनूपपुर रेलवे स्टेशन में कांग्रेसियो की लड़ाई से वे दुखी हैं. पूर्व मुख्यमंत्री औऱ प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से निवेदन करूंगा कि मुझे अनूपपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद से मुक्त करें. उन्होंने कहा कि कमलनाथ किसी योग्य कार्यकर्ता को इस पद पर नियुक्ति करेें, ताकि जिला में कांग्रेस पार्टी सुचारू रूप से चले.

MP में कोरोना का कहर: अनूपपुर में 74 और शहडोल में 54 मरीज, प्रदेश में 7154 नए केस, 3 लोगों की मौत

मिलकर सुलझा लिया जाएगा

वहीं इस पूरे मामले को लेकर MP-CG टाइम्स ने कोतमा विधायक सुनील सराफ से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है. कांग्रेस की कोई लड़ाई नहीं है. ये कार्यकर्ताओं की लड़ाई है. कांग्रेस की लड़ाई नहीं है. इसे आपस में मिलकर सुलझा लिया जाएगा. वहीं उन्होंने विधायक फुंदेलाल के जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा को लेकर कहा इस मामले में कोई जानकारी नहीं है.

हीरा सिंह ने साधा निशाना

वहीं इस मामले में बीजेपी जिला महामंत्री हीरा सिंह श्याम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग आपस में ही लड़ रहे हैं. जिला अध्यक्ष इनपर काबू नहीं कर पा रहे हैं. कांग्रेस में एकजुटता नहीं है, जिसका खामियाजा भुगत रहे हैं. कार्यकर्ताओं में लगाम लगाने में विधायक फुंदेलाल नाकाम साबित हो रहे थे, इसलिए अब इस्तीफा देने की रास्ता निकाल लिए हैं.

MP के खाद्य मंत्री पर बड़ा आरोप: कांग्रेस विधायक ने कहा- खाद्य मंत्री बिसाहूलाल कर रहे दलाली, शिवराज सरकार को नहीं पता 5 साल में कितना खराब हुआ चावल और गेहूं

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, बुधवार को अनूपपुर रेलवे स्टेशन के बाहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जमकर विवाद हुआ. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के साथ जमकर गाली-गलौज की. कांग्रेस के जनपद पंचायत अध्यक्ष ममता सिंह ने धर्मेंद्र सोनी, जितेंद्र सोनी और संजय सोनी पर मारपीट और एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है. उन्होंने विधायक सुनील सराफ से जान का खतरा बताया है. वहीं किसान कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी ने कहा कि जनपद पंचायत अध्यक्ष द्वारा लगाए गए आरोप गलत हैं.

खाद्य मंत्री के गृह जिले में 3 मौत: पुष्पराजगढ़ में उल्टी दस्त से बैगा महिलाओं ने तोड़ा दम, 20 ग्रामीण अस्पताल में भर्ती, खाक छान रहा स्वास्थ्य विभाग

कांग्रेस में दो फाड़ की नौबत 

बहरहाल, कांग्रेस में दो फाड़ की नौबत आ गई है. विवाद पार्टी कार्यालय से अब थाने तक पहुंच गया है. दोनों पक्षों के द्वारा की गई शिकायत के बाद पहले पक्ष से 4 लोगों के खिलाफ और दूसरे पक्ष से तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज है. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि दिन-ब-दिन बढ़ते विवादों पर फुंदेलाल लगाम लगाने में नाकाम साबित हुए, जिससे वे आहत होकर जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा सौंपने की पेशकश की है.

देखिए वीडियो-

 

Show More
Back to top button