अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर में सांठगांठ ने पुष्पराजगढ़ को खोखला कर दिया. आए दिन हैवी ब्लास्टिंग हो रही है. कलेक्टर साहब आपके नुमाईंदे हैवी ब्लास्टिंग कराकर मेकल की धरती को छलना करा रहे हैं. खनिज विभाग का पूरा अमला चंद सिक्कों की खनक के कारण सोता हुआ नजर आ रहा है. CM शिवराज कहते हैं माफिया को कुचल देंगे, माफिया को मुक्त मध्यप्रदेश मनाएंगे, लेकिन मां नर्मदा की धरती पर खनन माफिया लगातार मशीनों और बारूदों से ब्लास्टिंग कर खनिज संपदा का दोहन कर रहा है.
दरअसल, अनूपपुर जिले में खनिज माफिया बेलगाम हो गया है. पुष्पराजगढ़ में किस कदर माफिया का बोल-बोला चल रहा है, इसका ताजा उदाहरण ये मशीन और हैवी ब्लास्टिंग के लिए हो रही खुदाई का वीडियो देखिए, जिसमें कई होल धरती के सीने पर किए जा रहे हैं, लेकिन खनिज विभाग चैन की नींद सो रहा है.
दरअसल, पुष्पराजगढ़ के दोनिया में सरस्वती माइनिग संचालित है, जिसके मालिक और संचालक घनश्याम तिवारी हैं, जो लगातार क्षेत्र में ब्लास्टिंग कर पुष्पराजगढ़ को खोखला करने पर आतुर है. आज फिर हैवी ब्लास्टिंग करने की फिराक में है. खदान में कंप्रेसर मशीन लगाकर धऱती को दहलाने की तैयारी कर रहा है.
सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक इसका और छत्तीसगढ़ के एक बड़े माफिया की खनिज विभाग में अच्छी खासी पैठ है. चढ़ावे के दम पर धरती को खोखला कर रहे हैं. मेकल से पर्वतों को गायब कर रहे हैं. खनिज विभाग इनके आग नतमस्तक है. छोटे क्रेशरों पर कार्रवाई के बाद कान में रुई डालकर खनिज विभाग के अधिकारी सो जाते हैं.
बता दें कि कंप्रेसर से लगातार धरती को खोखला किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि है जिले का खनिज विभाग घनश्याम तिवारी के आगे चढ़ावे के बलबूते नतमस्तक है. बिना परमिशन से घनश्याम तिवारी हैवी ब्लास्टिंग कर लगातार क्षेत्र का सीना छलनी कर रहा है.
देखिए video
सूत्रों की माने तो खनिज विभाग के संरक्षण में माइनिग माफ़िया लगातार क्षेत्र का सीना छलनी कर रहा है. नर्मदा की तराई में हो रहे ब्लास्टिंग से जहां मैकल पर्वतों का भूगोल बदल रहा है और लगातार पर्यावरण को भी क्षति पहुंच रही है, लेकिन इस पर रोक लगा पाने में स्थानीय प्रशासन पूरी तरह नाकामयाब है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS