छत्तीसगढ़स्लाइडर

क्या साय सरकार में मंत्री बनेगी ये महिला विधायक ? BJP कार्यसमिति की बैठक में केंद्रीय मंत्री ने कही बड़ी बता, जानिए क्यों गड़गड़ाने लगी तालियां ?

Manohar Lal Khattar called Lata Usendi Minister: छत्तीसगढ़ BJP प्रदेश कार्य समिति की बैठक में Union Minister Manohar Lal Khattar ने Lata Usendi को मंत्री बताया। हालांकि बाद में भूल सुधार की, लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि अभी मंत्री बनी नहीं है। इसके बाद हॉल में तालियां बजने लगीं। मुस्कुराकर खट्टर बोले, मंत्री बनाने की बात से उत्साह आया होगा चलिए अच्छी बात है।

Manohar Lal Khattar called Lata Usendi Minister: रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम में बुधवार को चल रही इस बैठक में प्रदेश भर से 1500 से ज्यादा नेता हिस्सा ले रहे हैं। बैठक में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। साथ ही लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों में कामकाज की समीक्षा की जाएगी। इसकी रिपोर्ट दिल्ली भेजी जाएगी।

chhattisgarh,chhattisgarh news

फिर दोहराएंगे 2008 की जीत- किरण देव

Municipal Corporation Election Nitin Navin State Incharge Chhattisgarh BJP Meeting July 2024: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कार्यकर्ताओं से विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बाद नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटने की अपील की है। उन्होंने कहा कि 2008 में पंचायत, विधानसभा और लोकसभा में हमारे सदस्य थे। इस बार हम फिर से वही जीत दोहराने की कोशिश करेंगे।

कांग्रेस पर जनता कभी भरोसा नहीं करेगी- साव

Municipal Corporation Election Nitin Navin State Incharge Chhattisgarh BJP Meeting July 2024: कांग्रेस की बैठक को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा- सभी राजनीतिक दलों को अपनी गतिविधियां चलाने का अधिकार है। कांग्रेस ने अभी समीक्षा बैठक की थी, हम सबने देखा कि किस तरह एक दूसरे पर आरोप लगाए गए।

Municipal Corporation Election Nitin Navin State Incharge Chhattisgarh BJP Meeting July 2024: हम फिर से बैठक कर रहे हैं, वहां भी वही होने वाला है, जिस तरह से कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की जनता के साथ विश्वासघात किया है, छत्तीसगढ़ की जनता कभी भी कांग्रेस पर भरोसा नहीं करने वाली है।

अरुण साव ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनी है, 62 साल बाद यह तीसरी बार है जब किसी प्रधानमंत्री को पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने का जनादेश मिला है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को जितनी सीटें मिली हैं, उससे कहीं ज्यादा सीटें अकेले भाजपा को मिली हैं।

99 सीटें जीतने के बाद जिस तरह से कांग्रेस जीत का जश्न मना रही है, वह कांग्रेस की दुर्दशा बताता है और देश में भ्रम फैलाने और झूठ बोलने की जो राजनीति कर रही है, उसका जनता ने करारा जवाब दिया है। आज देश और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है।

नितिन नवीन ने कहा- बैठक में तय होगी चुनावी रणनीति

Municipal Corporation Election Nitin Navin State Incharge Chhattisgarh BJP Meeting July 2024: प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन मंगलवार को रायपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बैठक में पार्टी निकाय और पंचायत चुनाव की रणनीति तय करेगी। प्रदेश की जनता ने भाजपा पर विश्वास जताकर सरकार बनाई है।

Municipal Corporation Election Nitin Navin State Incharge Chhattisgarh BJP Meeting July 2024: नितिन नवीन ने कहा कि सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए अभियान तय किए जाएंगे। निश्चित तौर पर आने वाले समय में निकाय और पंचायत चुनाव हैं। इन चुनावों को लेकर क्या रणनीति होगी, इस पर भी नेताओं से चर्चा होगी।

विधानसभा-लोकसभा चुनाव के कामकाज की होगी समीक्षा

Municipal Corporation Election Nitin Navin State Incharge Chhattisgarh BJP Meeting July 2024: चर्चा है कि इस बैठक में लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर भी समीक्षा की जा सकती है। वरिष्ठ नेता नेताओं से पिछले कुछ समय से प्रदेश में चल रहे भारतीय जनता पार्टी संगठन के कामकाज की जानकारी भी ले सकते हैं। इन सभी बैठकों की जानकारी दिल्ली भी भेजी जाएगी।

Chattisgarh News Minister Name Fix

इसे भी पढ़ें- Bank FD Interest Rate: फिक्स्ड डिपॉजिट के निवेशकों के लिए बड़ी खबर, जानिए किन बैंकों ने बदल दिए ब्याज दर ?

इसे भी पढ़ें- Ola Cabs Exit Google Maps: अब गूगल मैप्स का उपयोग नहीं करेगा ओला कैब्स, 100 करोड़ बचाने की तैयारी ?

इसे भी पढ़ें- Share Market Investment Tips: Garden Reach Shipbuilders बनाएगा लखपति, शेयर बाजार में निवेशक हो गए मालामाल

इसे भी पढ़ें- Credit Card Hidden Charges: ग्राहक सावधान…क्रेडिट कार्ड कंपनियां लगा रही चूना, जानिए हिडेन चार्जेस ?

इसे भी पढ़ें- Offline UPI Payment Tips: मोबाइल में नहीं है इंटरनेट फिर भी हो जाएगा पेमेंट, जानिए कैसे करें बिना इंटरनेट ट्रांजैक्शन ?

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button