जुर्मस्लाइडर

अनूपपुर में सास-बहू के कातिल पर इनाम: जमीन विवाद में बिछा दी लाशें, आक्रोशित ग्रामीणों ने घर में लगाई आग, ADGP ने फरार आरोपी पर रखा 30 हजार का इनाम

अनूपपुर। अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र के बरबसपुर गांव में आज खूनी खेल खेला गया. दिनदहाड़े खेत से आ रही सास-बहू की हत्या कर दी गई है. कुल्हाड़ी से हमला कर मौत की नींद सुला दी गई. बीच बचाव करने आए बेटा विजय और एक अन्य भी जख्मी हो गया. घटना के बाद नाराज परिवार और ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया है. आरोपी के घर में आग लगी दी. अब एडीजीपी ने फरार आरोपी के ऊपर 30 हजार का इनाम रखा है. रजक परिवार ने प्रजापति परिवार के पर वार किया है.

अनूपपुर मौत BREAKING: CG के हेड कांस्टेबल की MP में मौत, ट्रेन में बाथरूम के पास पड़ी थी लाश, जानिए किस वजह से हुई डेथ ?

कुल्हाड़ी से किया ताबड़तोड़ वार

बताया जा रहा है कि दोनों महिलाएं खेत से जब घर आ रही थी, तभी सड़क किनारे आरोपी घर के सामने रोककर झगड़ा करने लगा और हाथ में कुल्हाड़ी रखा था. सबसे पहले जानकी के ऊपर हमला किया. जिससे घर के सामने ही वह दम तोड़ दी. यह देख तिहारा बाई ने भागने का प्रयास किया. जैसे ही वह सड़क पर पहुंची आरोपी ने कुल्हाड़ी से ऐसा प्रहार किया कि वह भी सड़क पर गिरकर ढेर हो गई. इस तरह 56 वर्षीय तिहारा बाई और 36 वर्षीय जयनवती बाई सास-बहू की मौत हो गई.

अनूपपुर में सास-बहू की बेरहमी से हत्या: इस विवाद के चलते घर के सामने कुल्हाड़ी से काट डाला, बेटा समेत 2 घायल, सड़क पर किया चक्का जाम

बीच बचाव करने आए परिवार पर भी हमला

इसी दौरान नरेश और विजय प्रजापति भी बीच-बचाव करने पहुंचे, तो उन्हें भी आरोपी ने हमला कर घायल कर दिया। दोनों को कोतमा अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. जानकारी अनुसार आरोपी खेत की जमीन से रास्ता मांग रहा था, जो उसे नहीं दिया जा रहा था. यह विवाद काफी समय से चला आ रहा था. इस घटना के बाद आरोपी कुल्हाड़ी को लेकर भाग निकला. साथ ही उसका पूरा परिवार भी घर छोड़कर चला गया है.

Anuppur suicide News: शादी के एक साल बाद पत्नी चली गई मायके, वापस नहीं आने से परेशान पति ने लगा ली फांसी

ग्रामीणों ने किया रोड जाम

घटना का पता चलते ही सैकड़ों लोग घटना स्थल पर एकत्र हो गए और जैतहरी- कोतमा स्टेट हाईवे मार्ग पर जाम लगा दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल बड़ी संख्या में पहुंच गया है. आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने रास्ता अवरुद्ध कर दिया है. जिसे वाहनों की कतार लग गई है.

ग्रामीणों ने आरोपी के घर में लगाई आग

घटना को देखते हुए ग्रामीणों का परिवार जनों में आक्रोश बढ़ते जा रहा था. जिसके चलते कुछ ग्रामीणों के द्वारा आरोपी रजक के घर सामान बाइक पर आग लगा दी. बढ़ते हुए आग को देखते हुए पुलिस ने फायर ब्रिगेड को फोन लगाया, लेकिन समय से फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचने के कारण पुलिस के द्वारा पास में रखे रेत को डालकर आग को बुझाया गया.

अनूपपुर राशन दुकान में गुंडागर्दी ! पत्नी की जगह पति का रौब, ग्रामीणों से बदसलूकी, शराब के नशे में की गाली-गलौज, एक्शन नहीं तो CM के सामने करेंगे विरोध, देखिए ये VIDEO

आरोपी के ऊपर 30 हजार का इनाम

शहडोल संभाग के एडीजीपी डीसी सागर ने घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया. आरोपी रजक की जानकारी पुलिस को देने पर 30 हजार इनाम देने की घोषणा की है. साथ ही घटना को लेकर एडीजीपी ने बताया कि यह घटना बहुत ही हृदय विदारक है. इसको लेकर पुलिस आरोपी के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button