Political Leadersजुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

MP में इस मंत्री से भाजपा महामंत्री के नाम पर मांगे 5 लाख: कहा- उपचुनाव में लोगों की व्यवस्था करनी है, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Madhya Pradesh Bhopal minister Ramniwas Rawat demanded 5 lakhs: एमपी के कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत से एक व्यक्ति ने 5 लाख रुपए मांगे। उसने खुद को भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डी. संतोष का निजी सचिव बताया। उसने कहा- मुझे विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में आपके लिए काम करने वाले लोगों की व्यवस्था करनी है। धोखाधड़ी की आशंका होने पर रावत ने 19 जुलाई को भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा से शिकायत की। क्राइम ब्रांच पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

बताया जा रहा है कि आरोपी मप्र का रहने वाला है। फोन करने वाले ने कहा- प्रति व्यक्ति पांच लाख रुपए लगेंगे वन एवं पर्यावरण मंत्री रावत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले उनके पास मोबाइल नंबर 9285127561 से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डी. संतोष का निजी सचिव बताया।

कॉल करने वाले ने कहा, ‘हम विजयपुर में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में आपके लिए कुछ लोगों की व्यवस्था करेंगे, जो आपका सारा काम संभालेंगे। प्रति व्यक्ति पांच लाख रुपए लगेंगे।’ रावत ने दो-तीन बार टाल दिया, लेकिन कॉल करने वाले ने कई बार कॉल किया। रावत ने बताया कि फोन करने वाले ने उनकी बात किसी दूसरे व्यक्ति से भी करवाई। उसने खुद को भाजपा के संगठन महामंत्री डी. संतोष बताया। वह गंभीर स्वर में धीरे-धीरे बात कर रहा था। हालांकि, शक उसी समय हुआ जब उसने संगठन महामंत्री का गलत नाम बताया। क्योंकि राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष हैं।

जिंदगी नर्क बन गई, जीना मंजूर नहीं: MP में महिला ने जहर खाकर की खुदकुशी, परिजन बोले- पति ने दिया जहर

जानकारी जुटाई, तब सच्चाई पता चली

रावत विजयपुर विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं। उनके इस्तीफे के बाद वहां उपचुनाव होना है। 8 जुलाई को मंत्री बनने के बाद उनसे पैसे की मांग करने वाले चुनाव के लिए पैसे मांग रहा था। रावत ने बताया कि कॉलर कह रहा था कि चुनाव में आपकी मदद करते रहेंगे।

रावत ने अपने स्तर पर जानकारी जुटाई, तो पता चला कि राष्ट्रीय संगठन मंत्री की ओर से ऐसा कोई कॉल नहीं किया गया है। रावत को पूरी बात समझ आ गई। इसके बाद उन्होंने शिकायत की। क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।

MP में महिलाओं ने पटवारी का सिर फोड़ा: खेत का सीमांकन करने पहुंची राजस्व टीम पर ईंट-लाठियों से हमला, तहसीलदार हटाए गए

बीएल संतोष हैं राष्ट्रीय संगठन महामंत्री

बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष हैं, जबकि वन मंत्री रावत से पैसे मांगने वाले ने खुद को डी. संतोष का पीए बताया। वहीं, जिस दूसरे शख्स से बात कराई, उसने डी. संतोष बनकर बात की।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button