चपरासी के इश्क में पति का कत्ल: बेवफा ने पहले दी नशे की गोलियां, फिर BF के साथ मिलकर उजाड़ा सुहाग, हत्यारा-हत्यारिन गिरफ्तार
Wife kills husband along with lover in Barabanki: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक पत्नी ने अपने चपरासी प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. इसके बाद प्रेमी के साथ मिलकर पति के शव को तालाब में फेंक दिया. साथ ही गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ पति की हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. हालांकि पुलिस ने इस अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मामला बदोसराय के हजरतपुर गांव का है. यहां रहने वाले कैलाश का शव 18 जून को मऊ खुर्द के तालाब के किनारे पड़ा मिला था. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मृतक की पत्नी रेनू की तहरीर पर गांव के अंशू कुमार और तिलकराम पर हत्या की एफआईआर दर्ज की थी. जांच के दौरान पुलिस को दो अहम सबूत मिले.
पति ने पत्नी को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था
इसमें सीसीटीवी फुटेज में आरोपी की कार दिखाई दी और घटना की रात मृतक की पत्नी और उसके बीच 17 बार फोन पर बात होना भी शामिल है. पुलिस के मुताबिक, कैलाश की पत्नी रेनू के राम कुमार यादव से काफी समय से अवैध संबंध थे. कुछ दिन पहले कैलाश ने अपनी पत्नी को राम कुमार के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. इसके बाद उसने अपनी पत्नी की पिटाई कर दी थी.
पति ने दोस्त से करवाया पत्नी का रेप: वीडियो भी बनाया और वायरल करने की देता था धमकी, जानिए पूरा मामला
पति ने गला दबाकर और सिर पर स्पाना से वार कर हत्या कर दी
इससे नाराज होकर रेनू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कैलाश को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. 17 जून को रेनू ने बच्चों की फीस कम कराने के बहाने कैलाश को राम कुमार के पास जाने को कहा, क्योंकि वह इंटर कॉलेज में चपरासी है. बदोसराय पहुंचने पर पत्नी ने कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोली देकर पति को पिला दी, फिर कार में बैठ गये. इसके बाद दोनों ने मिलकर कैलाश का गला घोंट दिया और सिर पर पाना से वार कर उसकी हत्या कर दी.
पति ने दोस्त से करवाया पत्नी का रेप: वीडियो भी बनाया और वायरल करने की देता था धमकी, जानिए पूरा मामला
मृतक की पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार
मामले में पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक की पत्नी रेनू और उसके प्रेमी किंतूर निवासी राम कुमार यादव उर्फ गुट्टी को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से शव फेंकने में प्रयुक्त कार और आला कत्ल बरामद कर लिया गया है. यह एक ब्लाइंड मर्डर था, जिसकी जांच के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
हैवान पति ने पत्नी का काट दिया गला: सूटकेस में पैक कर फेंक दी लाश, सिर ढूंढ रही पुलिस
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS