ट्रेंडिंगधर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

ये महिला है मां नर्मदा का अवतार! उथले पानी पर चलते महिला का Viral video, भक्तों की लगी कतार

जबलपुर। सोशल मीडिया पर इन दिनों मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला नर्मदा नदी के उथले पानी में टहलती नजर आ रही है. इसे लोगों की आस्था कहें या अंधविश्वास, क्योंक हर कोई इसके पास पहुंच रहा है और इसे मां नर्मदा का अवतार मान रहा है. लोग इस महिला को आस्था से जोड़कर देख रहे हैं. पिछले 10 दिनों से भी ज्यादा समय से ये महिला नर्मदा नदी के किनारे जबलपुर के तमाम घाटों पर पहुंचती है. यह जहां भी जाता है लोगों की भारी भीड़ जमा हो जाती है.

लोग इस महिला को मां नर्मदा का रूप मानकर देवी की तरह पूजा कर रहे हैं. इतना ही नहीं यह महिला जहां भी पहुंचती है खुद को मां नर्मदा का अवतार बताती है और लोगों को आशीर्वाद देती है. महिला का कहना है कि वह लोगों की तकलीफें दूर कर सकती हैं. लोगों की दुख तकलीफ दूर करने के लिए मां नर्मदा से प्रार्थना करती है.

MP में शिव और नाथ में सियासी टकराव: CM के वार पर कमलनाथ का तीखा पलटवार, कहा- सड़क छाप गुंडों की भाषा बोल रहे शिवराज

लोगों की आस्था और अंधविश्वास का केंद्र बनी यह 51 वर्षीय महिला होशंगाबाद जिले की रहने वाली है. जिसकी पिपरिया रोड थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है. महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके ही 25 साल के बेटे ने दर्ज कराई है. गुमशुदगी की रिपोर्ट में लिखवाया गया है कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है और पिछले लंबे समय से घर से गायब है.

मध्य प्रदेश में इन किसानों की बेटियों की शादी करवाएगी शिवराज सरकार, जानिए वजह

इस महिला के खिलाफ 25 वर्षीय पुत्र नवीन रघुवंशी द्वारा नर्मदापुरम जिले के पिपरिया रोड थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है, जिसमें बेटे ने यह भी बताया है कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है. महिला काफी समय से घर से लापता है. नौ मई 2022 से उसकी मां घर से लापता थी. सबसे बड़ी बात यह है कि पुलिस इस महिला को सुरक्षा भी दे रही है. इतना ही नहीं स्थानीय कांग्रेस विधायक संजय यादव भी महिला से आशीर्वाद लेने पहुंचे.

 

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button