मध्य प्रदेश में इन किसानों के बेटियों की शादी करवाएगी शिवराज सरकार, जानिए वजह
भोपाल। मध्य प्रदेश में किसान परिवार की बेटियों को लेकर शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार उन किसानों की बेटियों की शादी करवाएगी जिनकी फसल ओलावृष्टि और बारिश से बर्बाद हो गई है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है।
दरअसल किसान परिवारों की बेटियों को मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना का लाभ मिलेगा। ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से जिन किसान परिवारों की फसल खराब हुई है, उन्हें इसका लाभ मिलेगा। केवल उन्हीं किसानों को लाभ मिलेगा जिनकी 25 प्रतिशत फसल नष्ट हो गई थी। सामूहिक विवाह के लिए आवेदन करने की समय सीमा भी हटा दी गई है।
बता दें कि मध्य प्रदेश में पिछले महीने भारी ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश हुई है। जिससे बड़े पैमाने पर किसानों की फसल बर्बाद हो गई है। सरकार पहले ही फसल का सर्वे कराकर मुआवजा देने की घोषणा कर चुकी है। अब कन्या विवाह योजना के तहत किसान परिवार की बेटियों की भी शादी होने जा रही है।