नौकरशाहीस्लाइडर

अनूपपुर में खबर का असर: राशन दुकान में गुंडागर्दी, चावल-शक्कर में डाका, SDO ने छीनी संचालक से जिम्मेदारी, गांव वालों ने कहा- थैंक्स MP-CG टाइम्स

अनूपपुर। MP-CG टाइम्स की खबर का बड़ा असर हुआ है. अनूपपुर जिले में शासकीय उचित मूल्य की दुकान में गुंडागर्दी और राशन-शक्कर में गड़बड़ी के मामले में कोतमा SDO ने संचालक से जिम्मेदारी छीन ली है. MP-CG टाइम्स की खबर के बाद कार्रवाई की गई है. वहीं ग्रामीणों ने बदसलूकी पर कार्रवाई नहीं होने पर MP-CG टाइम्स से अपनी आवाज अधिकारियों तक पहुंचाने की अपील की थी, जिसके बाद कार्रवाई हुई है. अब ग्रामीणों ने MP-CG टाइम्स को थैंक्यू बोला है.

दरअसल, सरस्वती स्व. सहायता समूह की महिला को राशन दुकान की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन दारूबाज पति ग्रामीणों से गुंडागर्दी और बदसलूकी में उतर आया था, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया. कलेक्टर के नाम ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा. गुंडागर्दी और गाली-गलौज का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था, वीडियो में जो गाली-गलौज कर रहा था, उसका नाम विकास शुक्ला है, जिसकी पत्नी का नाम प्रिया शुक्ला है. प्रिया शुक्ला राशन दुकान संचालित करती थी.

अनूपपुर में सास-बहू के कातिल पर इनाम: जमीन विवाद में बिछा दी लाशें, आक्रोशित ग्रामीणों ने घर में लगाई आग, ADGP ने फरार आरोपी पर रखा 30 हजार का इनाम

वायरल वीडियो में गुंडागर्दी

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि ग्रामीणों के साथ बदसलूकी करते देखा गया. मारने के लिए दौड़ रहा है. गांव के ही किसी लड़के ने इस वीडियो को बनाया है, जिसने न्याय नहीं मिलने के बाद हमको वीडियो और समस्या की जानकारी दी.

मुख्यमंत्री के सामने करने की दी थी चेतावनी

ग्रामीणों ने कहा था कि कई मर्तबा इस मामले में शिकायत की जा चुकी है, लेकिन प्रशासन और उसके अधिकारी अब तक ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने कहा था कि मुख्यमंंत्री शिवराज सिंह चौहान आ रहे हैं, जिनके सामने अधिकारियों के रवैये और गुंडागर्दी को लेकर शिकायत करेंगे. प्रशासन का विरोध करेंगे.

MP-CG टाइम्स को थैंक्यू बोले ग्रामीण 

 

अनूपपुर मौत BREAKING: CG के हेड कांस्टेबल की MP में मौत, ट्रेन में बाथरूम के पास पड़ी थी लाश, जानिए किस वजह से हुई डेथ ?

वहीं मामले में चंपा बाई यादव, फूलमति यादव, भीखम सिंह और भागवती समेत सैंकड़ों ग्रामीणों ने कहा था कि ग्रामवासियों के द्वारा विरोध करने पर गाली गलौज एवं अभद्रता करता है, जिससे ग्राम वासियों में काफी आक्रोश है.

ग्रामीणों ने कहा कि बैठक कर फैसला लिए हैं कि जब तक प्रिया स्वसहायता समूह को हटाकर किसी अन्य समूह को उक्त शासकीय दुकान संचालित करने के लिए नहीं दिया जाता है, तब तक कोई भी पात्र हितग्राही राशन नहीं लेंगे और ना ही दुकान खुलने देंगे.

अनूपपुर में सास-बहू की बेरहमी से हत्या: इस विवाद के चलते घर के सामने कुल्हाड़ी से काट डाला, बेटा समेत 2 घायल, सड़क पर किया चक्का जाम

वहीं ग्रामीणों ने कहा था कि समस्त राशन कार्ड माननीय कलेक्टर के कार्यालय में जमा कराकर विरोध प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे. ग्रामीणों ने कहा कि 35 किलो चावल की जगह 10 किलो देता है, कभी देते ही नहीं हैं. इतना ही नहीं शक्कर तक गांव वालों को नहीं देते हैं, जिससे लोगों में खासा आक्रोश हैं.

अनूपपुर राशन दुकान में गुंडागर्दी ! पत्नी की जगह पति का रौब, ग्रामीणों से बदसलूकी, शराब के नशे में की गाली-गलौज, एक्शन नहीं तो CM के सामने करेंगे विरोध, देखिए ये VIDEO

बता दें कि आदेश की कॉपी में कहा गया है कि अतः पारित आदेश दिनांक 03.06.2022 के अनुसार प्रिया स्व सहायता समूह बसखली द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान (कोड- 4801016) का समस्त प्रभार आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कोतमा को आगामी आदेश तक कार्य करने हेतु आदेशित किया जाता है.

MP-CG टाइम्स की खबर का असर: 6 स्टोन क्रेशर सील, अवैध परिवहन में 14 गाड़ियों पर कार्रवाई, 11 लाख का ठोका जुर्माना, कलेक्टर के एक्शन से हड़कंप, बड़े माफिया के साम्राज्य पर मेहरबानी क्यों ?

प्रिया स्व सहायता समूह बसखली, शासकीय उचित मूल्य दुकान बराखली (कोड – 4801016) का समस्त प्रभार आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कोतमा को सौंपकर तत्संबंध में पालन प्रतिवेदन इस कार्यालय में प्रस्तुत करें. कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, कोतमा को निर्देशित किया जाता है कि वे नियमानुसार प्रभार प्रदाय कराया जाना सुनिश्चित करें.,

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

 

Advertisements
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: