छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

जिस्म की भूख में सुहाग का कत्ल: LOVER के साथ रंगरलियां मनाते पकड़ाई पत्नी, काली करतूत छिपाने पति की हत्या, जानिए फिर कैसे खुला राज ?

Husband murder in Sakti of Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले से (Sakti Huband Murder Case) सनसनीखेज वारदात सामने आई है. प्रेमी के साथ रंगरलियां मनाते पत्नी पकड़ाई थी, जिसके बाद कातिल पत्नी ने काली करतूत छिपाने के लिए अपने पति की लवर के साथ मिलकर (sakti murder News) हत्या कर दी.

प्यार में कातिल का खूनी खेल: दिनदहाड़े चाकू मारकर लड़की की हत्या, बहन पर भी अटैक, पढ़िए मर्डर का LOVE कनेक्शन

सबूत छिपाने के लिए उसने अपने पति के (cg Crime news) शव को नदी में फेंक दिया. फिर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्या की गुत्थी को सुलझाते लिया. आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी (Lover And Murder News) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया.

राजेंद्रग्राम कत्ल BREAKING: एक युवक की सरेराह हत्या से थर्राया इलाका, पटक-पटक कर मार डाला, कत्लकांड से फैली सनसनी, कातिल फरार

जानकारी के अनुसार 28 मार्च को मृतक के पिता दुकालू राम साहू अपनी बहू चनेश्वरी साहू व अन्य ग्रामीणों के साथ थाना हसौद में आया और रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पुत्र गणेश साहू को बुलाया गया था. 27 मार्च की रात करीब 8.30 बजे सफेद रंग की कार में सवार एक व्यक्ति आया, लेकिन घर से उनके साथ कहीं चला गया और वापस घर नहीं आया. हसौद थाने में गुमशुदगी कायम कर जांच की कार्रवाई की जा रही थी.

Chittorgarh: मंदसौर के दो इनामी बदमाश चित्तौड़गढ़ पुलिस के हत्थे चढ़े, बंटी आंजना हत्याकांड में हैं आरोपी

इसी बीच 30 मार्च को गणेश राम साहू का शव सोननदी के पानी में तैरता हुआ मिला, जिसके बाद मृतक के शव का पंचनामा कार्रवाई में जांच कर पीएम कराया गया. विवेचना में गणेशराम की हत्या पाये जाने पर थाना हसौद में धारा 302, 201 भादवि के तहत अपराध क्रमांक 47/2023 दर्ज कर विवेचना में लिया गया.

MP News: 77 साल के बुजुर्ग ने की जवान बेटे की हत्या, खुद ही थाने पहुंचकर कबूल कर लिया जुर्म

जांच में अवैध संबंधों का खुलासा हुआ

जांच के दौरान पता चला कि मृतक की पत्नी चणेश्वरी साहू अपने मोहल्ले के प्रमोद साहू से फोन पर बात करती थी, जब मृतक गणेशराम साहू को इस बात का पता चला तो पति और पति के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था. प्रमोद साहू 27 मार्च की रात चणेश्वरी साहू से मिलने उसके घर आया था.

Damoh: हरियाणा में पत्नी की हत्या कर फरार हुए पति ने दमोह में किया समर्पण, थाने पहुंचकर बताया- मैं खूनी हूं

कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में मिले

उसी दौरान मृतक गणेशराम साहू ने उसे अपने कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया, जिससे दोनों में विवाद हो गया. तब चणेश्वरी साहू ने अपने प्रेमी प्रमोद साहू के साथ मिलकर गणेश राम साहू की गला दबा कर हत्या कर दी. सबूत छिपाने के लिए उसके शव और मोबाइल को रात में सोन नदी के पानी में फेंक दिया.

Show More
Back to top button