छत्तीसगढ़ में 27 हाथियों का उत्पात: NH-343 रहा जाम, गाड़ियों की लगी लंबी कतार
Group of 27 elephants on NH-343 in Balrampur: बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत गागर नदी के पास बीती रात 27 हाथियों का एक दल हाईवे पर आ गया। इससे दो घंटे तक सड़क पर यातायात बाधित रहा. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। वन एसडीओ, रेंजर और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और सड़क साफ कराई। इसके बाद यातायात शुरू हो सका।
प्रतापपुर क्षेत्र से 27 हाथियों का दल पिछले 15 दिनों से राजपुर वन परिक्षेत्र के चाची, नरसिंहपुर, धंधापुर गांव में विचरण कर रहा है। कल रात 8 बजे हमने गागर नदी के एनएच 343 पर दो घंटे तक मौज-मस्ती की। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
सूचना मिलने पर वन एसडीओ आरएसएल श्रीवास्तव, रेंजर महाजन लाल साहू, पुलिसकर्मी प्रदीप यादव, रिंकू कश्यप आदि पहुंचे और रास्ता साफ कराया, जिसके बाद आवागमन शुरू हुआ। इसके बाद दोपहर 3 बजे से 26 हाथियों का दल धौरपुर लुंड्रा सीमा पर पहुंच गया और विचरण करने लगा।
सुपकोना जंगल में एक हाथी घूम रहा है. हाथियों से बचाव के लिए वन विभाग ग्रामीणों को टार्च, टार्च, पंपलेट, मिर्च पाउडर मुहैया करा रहा है और लाउडस्पीकर से मुनादी करा रहा है.
ये हाथी प्रभावित क्षेत्र हैं
चाची, खुकरी, मंदरीडांड़, सुतकोना, डुप्पी, बुढ़ाडाड़, मरकडाड, चौरा, लोधीडाड, चिलमा, नरसिंहपुर, गोपालपुर, करवा, मुर्का, दबगड़ी आदि गांवों में हाथियों से दूर रहने के लिए लाउडस्पीकर से मुनादी कराई जा रही है।
मुआवजा दिया जाएगा
वन क्षेत्र पदाधिकारी महाजन लाल साहू ने कहा कि हाथियों से हुई क्षति का मुआवजा ग्रामीणों को दिया जायेगा. 26 हाथियों के दल को गांव से बाहर निकाला गया है और अब वे धौरपुर लुंड्रा सीमा पर विचरण कर रहे हैं. मौसी के सुपकोना जंगल में एक हाथी घूम रहा है. ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की सलाह दी जा रही है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS