अनूपपुर में गांजा तस्करी का भंडाफोड़ : 1.326 किलो गांजा और बाइक जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार, ओडिशा-छत्तीसगढ़ से लाकर करते थे सप्लाई
MP CG Times / Tue, Jan 27, 2026
मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 1 किलो 326 ग्राम गांजा और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है। कार्रवाई मंगलवार सुबह मुखबिर की सूचना पर की गई।
थाना प्रभारी विकास सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति बाहर से गांजा लाकर बिजुरी और आसपास के गांवों में सप्लाई करने वाले हैं। सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर पथरौड़ी से तरसीली मार्ग पर केनापारा (बिजुरी) के पास घेराबंदी की गई।
करीब आधे घंटे बाद संदिग्ध बाइक को रोका गया। तलाशी के दौरान बाइक से 1.326 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।

कौन हैं आरोपी?
पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:
संजय गुप्ता (45) – निवासी पथरौड़ी, थाना कोतमा
श्याम सिंह गोंड (34) – निवासी डोगरिया, थाना बिजुरी
दोनों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।
अंतरराज्यीय नेटवर्क से जुड़ाव की आशंका
प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली है कि आरोपी ओडिशा और छत्तीसगढ़ से थोक में गांजा लाकर अनूपपुर जिले के बिजुरी, रामनगर, राजनगर, कोतमा सहित अन्य क्षेत्रों में सप्लाई करते थे। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इनके नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। जब्त गांजे और वाहन को कब्जे में लेकर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन