छत्तीसगढ़जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

MP के गांजा तस्कर CG में अरेस्ट: 22 लाख के गांजे के साथ नशे के 2 सौदागर गिरफ्तार, जानिए कहां खपाने की थी तैयारी ?

Ganja smuggler of MP arrested in CG: सारंगढ़ जिले की डोंगरीपाली (Dongripali police of Sarangarh district) पुलिस ने बुधवार दोपहर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जो ओडिशा से गांजा लेकर मध्य प्रदेश जबलपुर जा रहे थे. इनके कब्जे से 22 लाख रुपए कीमत का 110 किलो गांजा जब्त किया है. दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

डोंगरीपाली थाना पुलिस को मुखबिर से गांजा तस्करी की सूचना मिली थी. पता चला कि उड़ीसा के सोहेला के रहने वाले दो लोग बोलेरो में बोरा भरकर गांजा लेकर बरमकेला जा रहे थे.

बुधवार शाम करीब सवा छह बजे पुलिस ने गैस गोदाम के पास बरमकेला-सोहेला मार्ग को जाम कर दिया. कुछ ही देर में बोलेरो नंबर एमपी 04 टीए 1933 आती दिखाई दी. पुलिस ने बोलेरो को रोक लिया.

उसमें सवार दो लोगों को उतरवाकर उनसे पूछताछ की गई. बोलेरो के चालक व उसके साथी थाना कैंट सदर जबलपुर क्षेत्र के अजय कुमार सिंह (38) व अनिध्या चांसोरिया (27) थे. आरोपियों ने 6 प्लास्टिक बैग में 109 किलो 800 ग्राम गांजा रखा था.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गवाहों को भी तैयार रखा था. गवाहों की मौजूदगी में सैंपल लेने के साथ ही पैक्ड सामान की प्रारंभिक जांच की गई. गांजे की पुष्टि होने पर पुलिस ने बोलेरो समेत गांजा बरामद कर लिया.

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे गांजा लेकर जबलपुर जा रहे थे. सारंगढ़ जिले के बरमकेला, सरिया, डोंगरीपाली थाना क्षेत्र के ओडिशा के सीमावर्ती गांवों से गांजा तस्करी कर यूपी, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश समेत राज्य के अन्य जिलों में पहुंचाया जाता है.

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button