मध्यप्रदेश में क्यों कातिल बन रहीं हैं पत्नियां ? : MP में LOVE अफेयर, Contract Killing, अवैध संबंध का क्रेज, 5 साल में 87 पतियों का कत्ल, पढ़िए खौफनाक खूनी कहानी
MP CG Times / Sun, Dec 21, 2025
Sonam Raghuvanshi Case; MP Husband Wife Killing Story | Betul Indore: मध्य प्रदेश में सामने आ रहे Wife Killed Husband Cases ने पुलिस से लेकर समाज तक को चौंका दिया है। पति की हत्या अब केवल गुस्से या घरेलू विवाद तक सीमित नहीं रही, बल्कि Love Affair Murder, Extra Marital Relationship, Contract Killing और Blackmail Crime जैसे एंगल भी सामने आ रहे हैं।
तारीख 16 दिसंबर 2025। बैतूल जिले के भैंसदेही थाना क्षेत्र के घुघरी गांव में राजू उईके की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। शुरुआती जांच में मामला Murder Case प्रतीत हुआ। पुलिस की Crime Investigation में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। राजू की पत्नी पूनम ने ही अपने प्रेमी और उसके दो साथियों के साथ मिलकर पति की हत्या की थी।
बुरहानपुर केस: हत्या के बाद Video Call
इसी साल अप्रैल 2025 में Burhanpur Crime News ने पूरे प्रदेश को हिला दिया। पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की और फिर Video Call Evidence के जरिए प्रेमी को लाश दिखाते हुए कहा—“काम हो गया।”

NCRB Data: 5 साल में 87 पतियों की हत्या
National Crime Records Bureau (NCRB Data) के मुताबिक, मध्य प्रदेश में पिछले 5 सालों में 87 से ज्यादा Husband Murder Cases सामने आए हैं, जिनमें पत्नियां ही मुख्य आरोपी रहीं। इन मामलों में Poisoning, Strangulation, Electrocution, Knife Attack और Paid Killing जैसे तरीके अपनाए गए।
Case Study 1: भोपाल में Retired Officer Murder
Bhopal Crime News के तहत बीएचईएल के रिटायर्ड अधिकारी जॉर्ज कुरियन की हत्या ने सबको हैरान कर दिया। पत्नी बिट्टी ने अपनी सहेली और उसके पति को ₹10 लाख Contract Killing की सुपारी दी।
पहले आंखों में आई ड्रॉप डालकर पति को 10 मिनट तक आंख बंद करने को कहा गया, फिर प्रेमी और साथी ने गला दबाकर हत्या कर दी। जांच में सामने आया कि मामला Property Dispute, Pension Money और Age Gap Marriage से जुड़ा था।
Case Study 2: पति की हत्या, प्रेमी को दिखाई Dead Body
13 अप्रैल को Burhanpur Murder Case में राहुल की हत्या की साजिश उसकी पत्नी ने रची। Bike Stopping Trick अपनाकर प्रेमी के साथियों ने हमला किया। 36 बार चाकू से वार किए गए। हत्या के बाद पत्नी ने Video Evidence के जरिए प्रेमी को लाश दिखाई।
Case Study 3: नींद में गला दबाकर हत्या
7 अक्टूबर 2025 को शुजालपुर के भैंसायागढ़ा गांव में Sleep Murder Case सामने आया। पत्नी और प्रेमी ने मिलकर पहले गला दबाया, फिर चाकू से गला रेत दिया। यह मामला Extra Marital Affair Crime से जुड़ा पाया गया।
Case Study 4: Karwa Chauth से पहले Husband Killed
नर्मदापुरम जिले के रोहना गांव में करवाचौथ से पहले पत्नी ने हंसिए से पति का गला काट दिया। Domestic Violence, Alcohol Abuse और Family Conflict इस हत्या की मुख्य वजह बताए गए।
Case Study 5: पंचायत में कबूल किया जुर्म
गुना जिले में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की। पोस्टमॉर्टम से बचने की कोशिश की गई, लेकिन Village Panchayat Confession में सच सामने आ गया। मामला Sleeping Pills Murder और Strangulation Case निकला।

मध्य प्रदेश में 5 साल में 87 पतियों की हत्या
एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक देश के पांच राज्य-उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में पिछले 5 सालों में 785 पतियों की हत्या उनकी पत्नियों ने की।
इनमें मध्यप्रदेश में 2020 से 2024 के बीच 87 पतियों की हत्या के मामले सामने आए। साल 2020 में 12, 2021 में 15, 2022 में 18, 2023 में 20 और 2024 में 22 ऐसे मामले दर्ज हुए।
2022 से 2025 के बीच 15 हाई-प्रोफाइल मामलों के एनालिसिस से हत्या के तरीकों का एक पैटर्न सामने आया है। इनमें से 40 फीसदी मामलों में जहर देकर हत्या की गई। वहीं 25 फीसदी मामलों में गला घोंटकर हत्या का तरीका अपनाया गया। वहीं 15 फीसदी हत्याएं सुपारी देकर कराई गईं।
Expert View: आखिर क्यों बढ़ रहे Wife Murder Husband Cases?
क्राइम साइकोलॉजिस्ट के अनुसार, इन मामलों के पीछे
Emotional Dependency
Toxic Relationship
Financial Greed
Patriarchal Conflict
Lack of Legal Awareness
जैसे कारण प्रमुख हैं। कई मामलों में महिलाएं खुद को फंसा हुआ महसूस करती हैं और अपराध की राह चुन लेती हैं।
Conclusion
मध्य प्रदेश में बढ़ते Husband Murder by Wife Cases केवल कानून-व्यवस्था का मुद्दा नहीं, बल्कि समाजिक और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ा गंभीर संकट है। MP Crime Statistics यह साफ दिखाते हैं कि रिश्तों में संवाद की कमी और गलत फैसले किस हद तक खौफनाक अंजाम ला सकते हैं।
यह रिपोर्ट सिर्फ अपराध नहीं, बल्कि चेतावनी है—कि रिश्तों में भरोसा टूटे तो कानून और समाज दोनों को सतर्क होना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन