लाठी-डंडों और टांगिया से बुजुर्ग पर अटैक : Anuppur में रास्ते के विवाद ने लिया खून रूप, जानिए वारदात की पूरी कहानी
MP CG Times / Wed, Jan 7, 2026
शिवम साहू, अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में खेत में आने-जाने के रास्ते को लेकर चल रहा विवाद एक बार फिर violent clash में बदल गया। बुरहानपुर गांव में एक बुजुर्ग पर लाठी, डंडे और टांगिया से brutal attack किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बुजुर्ग को पहले स्थानीय अस्पताल और फिर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
मंदिर जाते समय रोका, गाली-गलौज के बाद हमला
कोतमा के बंजारी चौक निवासी भागवत प्रसाद साहू रोज की तरह पूजा-अर्चना के लिए गांव के मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान बुरहानपुर गांव के निवासी नरेश साहू, पिता अयोध्या साहू ने अपने घर के पास रास्ते में उन्हें रोक लिया।
बताया जा रहा है कि खेत के रास्ते को लेकर पहले से चला आ रहा land dispute ही इस विवाद की वजह बना। रास्ते में रोकने के बाद पहले गाली-गलौज हुई और फिर देखते ही देखते मामला physical assault में बदल गया।

लाठी, डंडे और टांगिया से प्राणघातक हमला
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नरेश साहू ने भागवत प्रसाद साहू पर लाठी, डंडे और टांगिया से life-threatening attack किया। हमले में बुजुर्ग के सिर और पैर में गंभीर चोटें आईं। अचानक हुए इस हमले से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
ग्रामीणों ने बचाई जान, अस्पताल में भर्ती
घटना के बाद गांव के लोगों ने बीच-बचाव कर घायल बुजुर्ग को किसी तरह बचाया और तत्काल Kotma Community Health Center (CHC) पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें District Hospital Anuppur रेफर कर दिया। फिलहाल बुजुर्ग का इलाज जारी है और उनकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।

पहले भी हो चुकी है मारपीट
स्थानीय लोगों के मुताबिक, आरोपी नरेश साहू पहले भी भागवत साहू के साथ assault case में शामिल रहा है। रास्ते के विवाद को लेकर पहले भी मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन उस समय मामला ज्यादा नहीं बढ़ा था। इस बार हमला जानलेवा साबित हो सकता था।
पुलिस कार्रवाई की तैयारी
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस द्वारा FIR registration और आगे की legal action की प्रक्रिया शुरू किए जाने की बात कही जा रही है। आरोपी की तलाश की जा रही है और मामले को गंभीर धाराओं में दर्ज किए जाने की संभावना है।

गांव में तनाव का माहौल
इस घटना के बाद बुरहानपुर गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। खेत के रास्ते को लेकर लंबे समय से चले आ रहे विवाद अब law and order issue का रूप लेते जा रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे मामलों में समय रहते हस्तक्षेप किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की हिंसक घटनाओं को रोका जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन